scriptकारोबारी का मैनेजर 27 लाख की चपत लगाकर भागा | indore crime news | Patrika News
इंदौर

कारोबारी का मैनेजर 27 लाख की चपत लगाकर भागा

लसूडिय़ा इलाके का मामला, हिसाब में गड़बड़ी पर सामने आया मामला

इंदौरSep 10, 2018 / 08:59 pm

Chintan

crime

कारोबारी का मैनेजर २७ लाख की चपत लगाकर भागा

इंदौर. कपड़ा कारोबारी का मैनेजर 27 लाख रुपए की चपत लगाकर भाग निकला। कपड़ो की गढ़ानो के साथ नकदी रुपए भी उसने लिए। जब हिसाब में गड़बड़ी आने पर उससे पूछताछ की गई तो हिसाब देने का बहाना बनाता रहा। फिर वह भाग निकला। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम उत्तरप्रदेश जाएगी। एसपी को शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि स्कीम 78 निवासी नीता सिंह का एसडीए कंपाउंड में एनबीडी लॉजिस्टिक है। सूरत से कपड़ो की गढ़ान लेकर बिहार में उसे सप्लाए करते है। उनके यहां पर विपिन कुमार सिंह निवासी गाजीपुर उत्तरप्रदेश गोडाउन मैनेजर था। ऑफिस के अन्य काम भी वही संभालता था। उसने जरुरत बताकर मीना सिंह से 6 लाख रुपए व उनकी मां से 2.50 लाख रुपए उधार लिए थे। वहीं कपड़ो की 36 गढ़ाने गायब होने पर नीता सिंह ने उससे हिसाब मांगा। दो दिन तक वह हिसाब देने का बहाना बनाता रहा। फिर मोबाइल बंद कर गायब हो गया। फरियादी ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच जब उन्होंने बाजार में व्यापारियों से बकाया पेमेंट के लिए संपर्क किया तो पता चला कि करीब 6 लाख रुपए का पेमेंट विपिन ले चुका था। उसने भागने के पहले व्यापारियों के यहां जाकर फरियादी द्वारा अर्जेंट रुपए की जरुरत होने का बहाना बताकर पेमेंट लिया था। काम के दौरान ही वह कपड़ो की गढ़ाने चुराता रहा। 36 गढ़ानो की कीमत करीब 12.50 लाख रुपए है। 8 अगस्त को फरियादी ने लसूडिय़ा पुलिस को शिकायत की। जांचकर्ता ने जब विपिन को फोन लगाया तो चालू था। वह कई दिन तक इंदौर आने की बात फोन पर करता रहा बाद में मोबाइल बंद कर लिया। 7 सिंतबर को फरियादी ने एसपी अवधेश गोस्वामी को शिकायत की जिस पर से केस दर्ज हुआ। पुलिस टीम अब विपिन की तलाश में उत्तरप्रेदश जाएगी। उसकी गिरफ्तारी के बाद अहम जानकारी सामने आएगी।

Home / Indore / कारोबारी का मैनेजर 27 लाख की चपत लगाकर भागा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो