scriptइंदौर में झांकी के चलते ये मार्ग रहेंगे बंद, यहां से निकल सकेंगे वाहन | Indore Jhanki traffic diverted route | Patrika News
इंदौर

इंदौर में झांकी के चलते ये मार्ग रहेंगे बंद, यहां से निकल सकेंगे वाहन

– यातायात पुलिस ने डायवर्शन प्लान किया तैयार

इंदौरSep 12, 2019 / 10:41 am

Lakhan Sharma

इंदौर में झांकी के चलते ये मार्ग रहेंगे बंद, यहां से निकल सकेंगे वाहन

इंदौर में झांकी के चलते ये मार्ग रहेंगे बंद, यहां से निकल सकेंगे वाहन

इंदौर। अनंत चतुर्दशी के चलते शहर में निकले वाली झांकियों का कारवां आज सड़कों पर उतरेगा। एसे में यातायात पुलिस ने शहर के आम लोगों के लिए डायवर्शन प्लान तैयार किया है। जिससे उन्हें जाम में न फंसना पड़े।
झांकिया भंडारी मिल तिराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, एमजी रोड, किशनपुरा छत्री, फ्रुट मार्केट, नन्दलालपुरा चौराहा, यशवन्त रोड़ चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजबाडा से मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा से रहेगा। यातायात एएसपी महेंद्र जैन का कहना है की सभी मार्गो को एक साथ प्रतिबंधित नही किया जाकर, वाहनों की श्रेणी अनुसार चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। ताकि सामान्य आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दोपहर दो बजे से ही लोकपरिहन के वाहनों के लिए इस तरह का डायवर्शन प्लान तैयार किया गया है। इन्दौर से उज्जैन की ओर आने-जाने वाली समस्त बसें वल्लभ नगर से जीएसटीआईएस, लेंटर्र्न चौराहा मालवामील, भमोरी से एमआर 10,भौरासला चौराहा होकर आ-जा सकेंगी। उज्जैन की तरफ आने-जाने वाली बसों हेतु वल्लभ नगर, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, मरीमाता चौराहा होकर भौरासला चौराहा तक का मार्ग दोपहर दो बजे से पुरी तरह बंद रहेगा। उज्जैन रोड़ से आने-जाने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा, मुम्बई मार्ग से मुम्बई की तरफ जाना चाहते है ऐसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों की भौरासला चौराहा, एमआर 10, होते हुए विजयनगर से रिंग रोड बाईपास होते हुए आवागमन कराया जाएगा। धार रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा मुम्बई मार्ग से देवास की ओर जाना चाहते हैं वो धार रोड से पश्चिमी रिंग रोड, फूटी कोठी, रेती मण्डी से राजीव गॉधी चौराहा, आसाराम बापू चौराहा, तेजाजी नगर होकर बाइपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेंगे। धार रोड से मुम्बई जाने वाले लोक परिवहन वाहनों का मार्ग वाया चन्दन नगर फूटी कोठी, रेती मण्डी, राऊ बायपास होकर मुम्बई जा सकेंगे। खण्डवा रोड से आनेवाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे सभी लोक परिवहन वाहन तेजाजीनगर चौराहा, देवगुराडिया, झलारिया बायपास से मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर, एमआर 10 होकर भौरांसला होकर उज्जैन रोड जा सकेंगे।


– झांकी के लिए ये मार्ग रहेंगे बंद
चल समारोह पर प्रथम चरण में शाम 5 बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांति चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा से मालवा मिल चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, शिवालय मन्दिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। द्वितीय चरण में जब एमजी रोड पर यातायात का दबाव बढेगा ऐसे समय एमजी रोड को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहर मार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जाएगा। जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेल रोड में मध्य आते ही एमजी रोड पर यातायात के दबाव को देखते हुए एमजी रोड का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से नगर निगम चौराहा खड-खडिया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथ से निकाला जाएगा। तृतीय चरण मे शाम 7 बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया जाएगा। इस समय सभी प्रकार के शासकीय वाहनों एवं व्यवस्था में लगे वाहन डीआरपी लाईन आने जाने हेतु शाम 6 बजे के उपरान्त मृगनयनी नगर निगम चौराहा, लोखण्डे पुल, शिवालय मार्ग होते हुए डीआरपी लाईन सुविधाजनक परिस्थिती में आवागमन करेंगे।

– यहां कर सकते हैं वाहनों की वर्किंग
झांकी देखने के लिए जो लोग आएंगे उनके वाहन शिवालय मार्ग, लोखण्डे पुल मैदान एवं शासकीय वाहनों की पार्किग डीआरपी लाईन मैदान में रखी गई है। चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जुडऩे वाली गलियों को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है। सम्पूर्ण चल समारोह के मार्ग पर रहने वाले/व्यवसाय या व्यापार करने वालो को भी दोपहर 4 बजे बाद अपनी दुकानों या घरों के आगे वाहन नहीं खड़े करने का कहा है। कारण है की झांकी मार्ग पर कई लोगों के निवास है। दोपहर से ही पुलिस इन्हें हटवाना शुरू कर देगी।

Home / Indore / इंदौर में झांकी के चलते ये मार्ग रहेंगे बंद, यहां से निकल सकेंगे वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो