scriptखुले में शौच-पेशाब करने वालों पर जुर्माना | Indore Municipal Corporation Penalties for Odf | Patrika News

खुले में शौच-पेशाब करने वालों पर जुर्माना

locationइंदौरPublished: Oct 12, 2018 11:16:05 am

Submitted by:

Uttam Rathore

नगर निगम ने 20 से ज्यादा जगह की कार्रवाई, देशी शराब दुकान पर पॉलिथिन मिलने पर स्पॉट फाइन

nagar nigam

imc

इंदौर.
स्वच्छता सर्वेक्षण-२०१९ के तहत नगर निगम हैट्रिक मारने की तैयारी में है। इस बार हैट्रिक मारने के लिए सार्वजनिक स्थानों, रोड़, सड़क डिवाईडर और फुटपाथ सहित अन्य जगहों पर गंदगी व कचरा करने वाले लोगों के खिलाफ स्पॉट फाइन करके जुर्माना वसूल किया जा रहा है।

मुहिम के चलते निगम अफसरों ने शहर में 20 से ज्यादा जगहों पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, जो खुले में शौच करने के साथ पेशाब कर रहे थे। इनको पकडऩे के साथ 100 से 300 रुपए तक का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही निगम ने माणिकबाग रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर अमानक पॉलिथिन मिलने पर १ हजार रुपए, जमील रानी पैलेस पर 1500 रुपए, गणेश नगर स्थित गणेश स्वीट्स पर 3 हजार रुपए, सांवेर रोड पर मंसूर दीप पर 1 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। कचरा व गंदगी फैलाने सहित परिवहन शुल्क के लिए स्पॉट फाईन किया गया। इसके तहत सुपर पाइप सांवेर रोड पर 3 हजार रुपए, एमजी रोड पर जैन रेस्टोरेंट 1 हजार रुपए, वीरेन्द्र जैन व अनिल पर 1-1 हजार रुपए, अजय परसाई पर 1 हजार रुपए सहित कुल 110 स्थानों पर स्पॉट फाईन की कार्रवाई की गई। शहर में मुहिम चलाकर कुल 195 स्पॉट फाइन किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो