इंदौर

यात्रियो को बड़ी राहत, 13 जून से फिर चलेगी करोना काल में बंद हुई ये ट्रेन

पत्रिका ने यात्रियों के हित में उठाया था मुद्दा

इंदौरJun 09, 2022 / 03:44 pm

Ashtha Awasthi

Indore-Nagda train

इंदौर। पश्चिम रेलवे इंदौर-नागदा ट्रेन को कोरोना में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से इसका संचालन 13 जून से शुरू किया जा रहा है। पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 2 जून को खबर प्रकाशित होने के बाद अफसरों ने ट्रेन को फिर से शुरू करने की व्यवस्था की है।

कोरोनाकाल से ही बंद चल रही थी ट्रेन

पैसेंजर ट्रेन इंदौर से सुबह 8 बजे तथा नागदा से दोपहर 3.30 बजे चलेगी। कोरोनाकाल में गाड़ी संख्या 59387-59388 इंदौर-नागदा इंदौर बंद कर दी गई थी। इस रूट पर अब गाड़ी संख्या 09588/09587 ट्रेन चलेगी। अप-डाउनर्स, महाकाल दर्शनार्थी, आम नागरिकों, व्यापारियों और छात्रों के लिए ये उपयोगी ट्रेन है। इस ट्रेन से इंदौर नागदा जं, उन्हेल, असलावदा, पिपलोदा बांगला, पलसोड़ा मकड़ावन, भाटीसुडा, उज्जैन जं, विक्रम नगर, नारंजीपूर, कड़छा, उडासा माधोपुर, देवास जं, बरलई, बिंजाना, मांगल्या और लक्ष्मीबाई नगर के यात्रियों को ट्रेन सुविधा में इजाफा होगा।

1 जुलाई से 78 ट्रेनों का समय बदलेगा

रेलवे ने अपने यात्रियों के सफर को आसान करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वालीं 78 ट्रेनों के टाइम-टेबल में 1 जुलाई से परिवर्तन होने जा रहा है। ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 से 130 हो जाने से यह ट्रेनें 3 से लेकर 35 मिनट तक बिफोर पहुंचने लगेंगी। इन ट्रेनों में शताब्दी, कामायनी, संपर्क क्रांति, गोवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु समेत 11 जोड़ी मुख्य ट्रेनें शामिल हैं।

11 जोड़ी मुख्य ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाएगा। रेल अधिकारियों का कहना है कि टाइम-टेबल में कुछ इस तरह परिवर्तन किए जा रहे हैं, जिसका फायदा सीधेतौर पर यात्रियों को मिल सके। तिरुअनंतपुरम में पश्चिम क्षेत्र की मीटिंग होगी, जिसमें एक जुलाई से होने वाले परिवर्तन पर मुहर लग जाएगी।

Home / Indore / यात्रियो को बड़ी राहत, 13 जून से फिर चलेगी करोना काल में बंद हुई ये ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.