scriptVIDEO : इस लडक़ी के चेहरे पर खुशी देखने के लिए यातायात नियम मानने लगे लोग, चौराहे पर दिखता है अलग स्टाइल | indore People started following traffic rules to see happiness girl | Patrika News
इंदौर

VIDEO : इस लडक़ी के चेहरे पर खुशी देखने के लिए यातायात नियम मानने लगे लोग, चौराहे पर दिखता है अलग स्टाइल

पूणे में कर रही मैनेजमेंट की पढ़ाई और इंदौर में संभाल रही ट्रैफिक

इंदौरNov 18, 2019 / 05:35 pm

रीना शर्मा

VIDEO : इस लडक़ी के चेहरे पर खुशी देखने के लिए यातायात नियम मानने लगे लोग, चौराहे पर दिखता है अलग स्टाइल

VIDEO : इस लडक़ी के चेहरे पर खुशी देखने के लिए यातायात नियम मानने लगे लोग, चौराहे पर दिखता है अलग स्टाइल

इंदौर. बीना की रहने वाली 23 साल की स्टूडेंट पूणे से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है और इंदौर का ट्रैफिक संभाल रही है…। ट्रैफिक संभालने में इस छात्रा का अंदाज जरा हट के है। इससे लोगों को डर नहीं लगता बल्कि इसके चेहरे की खुशी देखने के लिए इंदौर के लोग यातायात के नियमों का पालन करने लगे हैं।
इस छात्रा का नाम है शुभी जैन। शुभी आपको इंदौर के हाइकोर्ट चौराहे या फिर इन्द्रप्रस्थ चौराहे पर अकसर ट्रैफिक संभालते हुए नजर आ जाएगी। सीट बेल्ट लगाने वालों को सिर झुकाकर धन्यवाद देना और हेमलेट लगाने वालों को देखकर खुशी जाहिर करना इस छात्रा की अनोखी स्टाइल है जो सभी को आकर्षित करती है। पत्रिका रिपोर्टर से जब शुभी ने बात की तो शुभी ने कहा लोगों में हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का डर नहीं होना चाहिए बल्कि वे खुदकी सेफ्टी और खुशी के लिए ऐसा करें..।
शुभी ने कहा मेरे साथ रोजाना 16 लोगों की टीम होती है। हर रोज मुझे अलग-अलग टीम से डील करना होता है। हम सभी लोगों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे सीट बेल्ट लगाएं और हेलमेट पहनें। लोगों को ऑर्डर देना सही नहीं है क्योंकि जब तक वे खुदके लिए ये नहीं करेंगे तब तक आप कितनी ही कोशिश कर लों वे नियम का पालन नहीं करेंगे। जब मैं पहले दिन यहां आई थी तो मैंने देखा कि लोगो के अंदर सेल्फ डिसिप्लीन वाली बात कहीं से कहीं तक नहीं है।
VIDEO : इस लडक़ी के चेहरे पर खुशी देखने के लिए यातायात नियम मानने लगे लोग, चौराहे पर दिखता है अलग स्टाइल
शुभी ने कहा एडीजीपी वरुण कपुर के सहयोग से मैं यहां आई हूं। दरअसल हमारा मिशन है कि हम 2022 तक लोग सेल्फ डिसिप्लीन हो जाए। यहां ज्यादातर लोग चालान बनने के डर से नियमों का पालन करते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। शुभी कहती है मैं उन लोगों को सिग्नल पर सबके सामने सैल्यूट करती हूं जो हेलमेट पहनते है और सीट बेल्ट लगाते और जो नहीं पहनते है उन्हें यहीं कहती हंूं कि सर आप भी ऐसा करेंगे तो हमें खुशी होगी। अब तो ऐसा होने लगा है कि लोग अगले दिन कहते हैं मेडम मैंने आज हेलमेट पहना है और मुझे वाकई खुशी होती है।
VIDEO : इस लडक़ी के चेहरे पर खुशी देखने के लिए यातायात नियम मानने लगे लोग, चौराहे पर दिखता है अलग स्टाइल
शुभी ने कहा ट्रैफिक संभालने का स्टाइल मेरा खुदका है लेकिन मेरे आइडल रणजीत सर है उन्हें डांसिंग कॉप कहा जाता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे लोग उनकी तरह कहने लगे हैं। इंदौर में कई लोग जो बाहर से आए हैं उनमें ज्यादातर बाहर के बच्चे होते है उन्हें भी नियमों का पालन कर इंदौर में बेस्ट ट्रैफिक सेंस बनाए रखने में मदद करनी चाहिए। मुझे फिलहाल एमजी रोड हाइकोर्ट चौराहा से रीगल चौराहा तक और इन्द्रप्रस्थ चौराहे का ट्रैफिक संभालने के लिए कहा गया है। यहां बहुत टाइट ट्रैफिक होता है। मेरा सभी से यही कहना है कि किसी को आइडल न बनाएं बल्कि खुद ऐसे बन जाए कि लोग आपको अपना आइडल बनाए। शुभी कहती है मैं जब रोजाना रात को सोती हंू तो फ्लैश बेक में जाकर सोचती हंू कि मैंने कुछ बेहतर किया। हमारे साथ टीम में १८०० बच्चे है हर रोज एक सप्ताह में तीन घंटे हमारे साथ ट्रैफिक संभालते है। शुभी ने मैसेज देते हुए कहा :- प्लीज, प्लीज, प्लीज सर, मैम एडं ऑल द पीपल यातायात के नियमों का पालन करें…।

Home / Indore / VIDEO : इस लडक़ी के चेहरे पर खुशी देखने के लिए यातायात नियम मानने लगे लोग, चौराहे पर दिखता है अलग स्टाइल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो