scriptगुमशुदगा बच्चों को तलाश कर परिवार के चेहरे इंदौर पुलिस लाई सबसे ज्यादा मुस्कान | Indore Police brought maximum smile by searching the missing children | Patrika News
इंदौर

गुमशुदगा बच्चों को तलाश कर परिवार के चेहरे इंदौर पुलिस लाई सबसे ज्यादा मुस्कान

मुख्यमंत्री के सामने मिली प्रशंसा, अवैध शराब पर कार्रवाई में जिला अव्वल

इंदौरJan 22, 2022 / 10:56 pm

प्रमोद मिश्रा

गुमशुदगा बच्चों को तलाश कर परिवार के चेहरे इंदौर पुलिस लाई सबसे ज्यादा मुस्कान

गुमशुदगा बच्चों को तलाश कर परिवार के चेहरे इंदौर पुलिस लाई सबसे ज्यादा मुस्कान

इंदौर, लापता कम उम्र के बालक-बालिका की तलाश में इंदौर पुलिस प्रदेशभर में अव्वल रही है। पुलिस ने यहां गुमशुदगा को तलाश कर परिजन को सौंप उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में सबसे ज्यादा सफलता हासिल की। अवैध शराब पर कार्रवाई में भी जिला अव्वल रहा।
गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कमिश्नर-कलेक्टर व आइजी-एसपी की कॉन्फ्रेंस में अपराध व अन्य मामलों में समीक्षा की। गुमशुदा की तलाश के लिए प्रदेशभर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जाता है। इस बार ऑपरेशन मुस्कान में सबसे ज्यादा बरामदी इंदौर में रही। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, एक साल में इंदौर पुलिस ने 1003 गुमशुदा को तलाशा, दूसरे नंबर पर भोपाल 639 रहा।
ऑपरेशन मुस्कान में बरामद बच्चे

1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक
इंदौर 1003

भोपाल 639
जबलपुर 549

धार 546
सागर 533

किसी को नरसिंहगढ़, तो किसी को अहमदाबाद से किया बरामद
पुलिस ने लापता बच्चियों की तलाश में विशेष जोर दिया। जुलाई में बाणगंगा इलाके से लापता हुई 14 साल की बच्ची अथक प्रयास के बाद नरसिंह गढ से बरामद कर उसके परिवार को सौंंपा गया। जून से लापता 15 साल की किशोरी अहमदाबाद में मिली। परिवार से नाराज होकर वह अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी और परिवार को कोई सूचना नहीं दी थी। पिछले दिनों आजाद नगर इलाके से 6,7 व 8 साल के तीन बच्चे लापता हो गए थे। तीन दिन के प्रयास के बाद उन्हें उज्जैन से बरामद कर परिवार को सौंपकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम पुलिस कर चुकी है।
अवैध शराब के खिलाफ केस
अवैध शराब के मामलों में इंदौर पुलिस ने प्रदेश में अव्वल रही। एक साल में इंदौर में 2583 केस दर्ज हुए। दो महीने में अवैध शराब की तस्करी में इस्तेमाल वाहनों को जब्त करने में इंदौर आगे रहा।
इंदौर 2583
बैतूल 1676

जबलपुर 1593
झाबुआ 1587

खरगोन 1336

अवैध शराब में जब्त वाहन (नंवबर-दिसंबर माह)

इंदौर 42
राजगढ़ 36

भोपाल 26
दमोह 25

खरगोन 24

मिलावटी सामग्री पर कार्रवाई पर दूसरे नंबर पर इंदौर
मिलावटी सामग्री की कार्रवाई में इंदौर प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा। दो महीने नवंबर – दिसंबर में कार्रवाई में जबलपुर के साथ इंदौर दूसरे नंबर पर रहा। जबलपुर पहले नंबर पर रहा। जब्ती में धार अव्वल रहा, इंदौर दूसरे नंबर पर रहा।
मिलावटी खाद्य पदार्थ में कार्रवाई (नवंबर-दिसंबर)

ग्वालियर 10
इंदौर, जबलपुर 6

आगर, दतिया, मुरैना 4
खरगोन, कटनी, श्योपुर 3

जब्त मिलावटी खाद्य पदार्थ (नवंबर-दिसंबर, किलोग्राम में)

धार 128295
इंदौर 107828

बुरहानपुर 42439
भिंड 24451
नीमच 22330

राशन कालाबाजी में केस (नवंबर-दिसंबर)

जबलपुर 32
इंदौर 19

नीमच 18
बैतुल 16

खरगोन 14

शासकीय जमीन पर कब्जे के मामले में केस
भोपाल 198

इंदौर 74
गुना 68

सिवनी 48
सीहोर 36
(अलीराजपुर, अनूपपुर, खंडवा, सीधी, सतना, नरसिंहपुर में कोई केस नहीं)

Home / Indore / गुमशुदगा बच्चों को तलाश कर परिवार के चेहरे इंदौर पुलिस लाई सबसे ज्यादा मुस्कान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो