इंदौर । अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनी टीसीएस और इंफोसिस के इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर बन रहे नए कैम्पस अपने तय समय से करीब एक साल और प्रदेश सरकार के साथ किए गए एमओयू के आधार पर दो साल पिछड़ गए हैं। 2012 की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में एमओयू करते समय कंपनी ने 2016 में नए कैम्पस से आईटी उत्पादन शुरू करने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे जनवरी 2017 तक बढ़ा दिया था। हाल में दोनों कंपनियों ने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) को दी जानकारी के मुताबिक अब जनवरी 2018 से इनमें उत्पादन शुरू हो सकेगा। दोनों ही कंपनियों के नए भवनों का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक सिर्फ बाउंड्री वॉल और कुछ आधारभूत जरूरतें ही तैयार हुई हैं।