scriptएसी ट्रेन में यात्रियों को नेपाल दर्शन करवाएगा IRCTC, ये हैं अलग-अलग पैकेज, इस दिन जाएगी ट्रेन | irctc declare tour package of nepal by AC train fare and schedule | Patrika News
इंदौर

एसी ट्रेन में यात्रियों को नेपाल दर्शन करवाएगा IRCTC, ये हैं अलग-अलग पैकेज, इस दिन जाएगी ट्रेन

9 दिन और 10 रातों का टूर पैकेज तैयार
28 फरवरी को रवाना होगी ट्रेन

इंदौरJan 22, 2020 / 10:55 am

हुसैन अली

एसी ट्रेन में यात्रियों को नेपाल दर्शन करवाएगा IRCTC, ये हैं अलग-अलग पैकेज, इस दिन जाएगी ट्रेन

एसी ट्रेन में यात्रियों को नेपाल दर्शन करवाएगा IRCTC, ये हैं अलग-अलग पैकेज, इस दिन जाएगी ट्रेन

इंदौर. आइआरसीटीसी द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष सौगात दी जा रही है। फरवरी माह में पर्यटकों को पूरी तरह वातानुकूलित श्रेणी की ट्रेन में नेपाल की सैर करने का मौका मिलेगा। यह नेपाल दर्शन यात्रा 28 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च को खत्म होगी। साबरमती, आनंद, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, बैरागढ़, विदिशा, बीना बोर्डिंग स्टेशन होंगे।
must read : अब ऐप से मिलेगी स्कूल की मान्यता, 20 से शुरू हो गए हैं आवेदन

एसी ट्रेन में यात्रियों को नेपाल दर्शन करवाएगा IRCTC, ये हैं अलग-अलग पैकेज, इस दिन जाएगी ट्रेन
इस पर्यटक ट्रेन में लुम्बिनी में मायादेवी मंदिर, काठमांडु में पशुपतिनाथ, स्वंभूनाथ, बौद्धनाथ स्तूप, बुद्धानीलकंठ, पोखरा में देवी का फॉल, गुप्तेश्वर गुफा, सेती नदी जॉर्ज, विंध्यवासनी मंदिर और बाराही देवी मंदिर को शामिल किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को आइआरसीटीएसी के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णकुमार ङ्क्षसह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने बताया, यात्रा खर्च फस्र्ट एसी के लिए 42 हजार 620 रुपए प्रति व्यक्ति, सेकेंड एसी के लिए 37 हजार 400 रुपए प्रति व्यक्ति और थर्ड एसी के लिए 37 हजार 760 रुपए प्रति व्यक्ति है। ये सभी दरें डबल शेयरिंग के लिए हैं।
must read : चलती ट्रेन के पहिए में निकली चिंगारी, घबराकर कूदे यात्री

एसी ट्रेन में यात्रियों को नेपाल दर्शन करवाएगा IRCTC, ये हैं अलग-अलग पैकेज, इस दिन जाएगी ट्रेन
डिलक्स होटल में ठहराने की व्यवस्था

इसके अलावा इस टूर में यात्रियों को डिलक्स होटल में ठहराने की व्यवस्था, नाश्ता, दोपहर का भोजन, टूरिस्ट बस द्वारा भ्रमण की सुविधा दी जाएगी। बुकिंग के लिए पहचान पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगी। साथ ही आइआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है।
must read : मांगलिया से इंदौर रोज अपडाउन करती थी डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा, लगातार चार साल पीएससी में हुई चयनित

ट्रेन में कुल 209 यात्री सफर कर सकेंगे। इसमें फस्र्ट एसी में 11, सेकेंड एसी में 83 और थर्ड एसी में 115 यात्रियों को सफर का मौका दिया जा रहा है। इंदौर के यात्री उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे।

Home / Indore / एसी ट्रेन में यात्रियों को नेपाल दर्शन करवाएगा IRCTC, ये हैं अलग-अलग पैकेज, इस दिन जाएगी ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो