scriptबार एसोसिएशन में वर्मा अध्यक्ष और बिरथरे सचिव | jila court asosiation | Patrika News
इंदौर

बार एसोसिएशन में वर्मा अध्यक्ष और बिरथरे सचिव

एकतरफा वोट से पहली बार सचिव बने बिरथरे
– जिला कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की देर रात तक चली काउंटिंग

इंदौरMay 11, 2019 / 10:54 am

Lakhan Sharma

Principal's appointment: Court stays DVAC probe

The shopkeepers left the open shops CJM checking

इंदौर। जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के कल चुनाव हुए। देर रात तक वोटों की गिनती चलती रही। जिसमें चोंकाने वाले परिणाम सचिव पद के लिए देखने को मिले। दरअसल सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से कपिल बिरथरे को एकतरफा वोट डले और वे १२०० के ऊपर पहुंच गए। जबकि अन्य प्रत्याशी ४०० के आसपास ही रहे।
बार एसोसिएशन में सहसचिव रह चुके बिरथरे पिछली दो बार से सचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन शिकस्त मिल रही थी, बावजूद इसके बिरथरे सक्रिय रहे और वकीलों के बीच बने रहे। इसी के चलते कल बंपर वोट मिले। सचिव पद पर कपिल बिरथरे को १२२० वोट, गोविंद आर मीणा को ४०५ वोट, श्रीरामसिंह भदौरिया को ३९३ वोट, राकेश पाल को ३०८ वोट और हिरेश पांडे को २५४ वोट मिले। अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां सुरेंद्र वर्मा १२वीं बार अध्यक्ष चुने गए। वर्मा केा १००६ वोट, गोपाल कचोलिया को ८३४ वोट और रवींद्रसिंह गौड़ को ७९३ वोट मिले। अध्यक्ष पद के लिए पिछली बार सचिव रहे कचोलिया ने पूर्व अध्यक्ष रहे गौड़ को तीसरे पायदान पर ला दिया। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश हार्डिया ने ९८८ वोट लाकर जीत हासिल की। इस पद पर जितेंइ्र निम को ७१४, मनोहरसिंह पंडितिया को ५५७ और राजीव पवार को ३६५ वोट मिले। इसके अलावा सहसचिव पद के लिए अमित पाठक फिर चुने गए। पाठक को ८५०, तुलसीराम रघुवंशी को ७४१, आदर्श तिवारी ६२० और सुधीर नायक को ४०३ वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए पुरषोत्तम सोमानीने बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने भी ९५१ वोट हासिल किए। इसके अलावा अन्य को इस पद के लिए रोशन कश्यप को ५२७, विजय कुमार दुबे को ४८९, संतोष चावला ३३६ और भरतसिंह ठाकुर को २६० वोट मिले। कार्यकारिणी पद के लिए संगीता पाटीदार को सबसे अधिक वोट मिले। इसमें संगीता पाटीदार को १६४२, अक्षय वाजपेयी १४९७, राजकुमारसिंह कौशल १२२३, सौरभ गौड़ १२०९, सचिन कुमार व्यास ११५ और अरूण मीणा ने १११० वोट हासिल कर कार्यकारिणी में जगह बनाई। इसके साथ ही इस पद पर अन्य प्रत्याशी में रायसिंह परिहार ९६७, रामदास उर्फ आरडी ९२६, लालजी बाबू गौर ८६६ और धर्मेद्र शर्मा ने ६९९ वोट हासिल किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो