scriptचांदी हुई 175 रुपए महंगी, जानिए सोने के बढ़े हुए दाम | Know the market price bullion market Indore | Patrika News
इंदौर

चांदी हुई 175 रुपए महंगी, जानिए सोने के बढ़े हुए दाम

दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी का रुख बना रहा। सोना (आरटीजीएस) 81 रुपए बढ़कर 28,223 रुपए प्रति दस ग्राम बिका।

इंदौरJan 03, 2017 / 10:53 pm

Narendra Hazare

gold2

gold2


इंदौर। दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी का रुख बना रहा। सोना (आरटीजीएस) 81 रुपए बढ़कर 28,223 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। बाजार में केडबरी सोना गत बंद भाव 28100 रुपए प्रति दस ग्राम के मुकाबले 10 रुपए बढ़कर 28110 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ। चांदी गत बंद भाव 39100 रुपए प्रति किलो के मुकाबले 175 तेज रहकर 39275 रुपए प्रति किलो बंद हुई।


लंदन में सोना हाजिर 0.45 डॉलर चमककर 1151.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 0.7 डॉलर फिसलकर 1,151.10 डॉलर प्रति औंस रहा। नोटबंदी की घोषणा के साथ ही सोने की तात्कालिक मांग काफी चढ़ गई थी लेकिन सराफा बाजार में छापेमारी और सरकार की सख्ती की वजह से दिसंबर में इसका कारोबार काफी सुस्त हो गया था। सरकार ने सोने की जमाखोरी रोकने और कालेधन से इसकी खरीदारी पर लगाम लगाने के लिए दो लाख रुपए से अधिक की पीली धातु खरीदते समय खरीदार का पैन नंबर दर्ज करने की घोषणा की जिससे इसकी मांग और सुस्त हो गई।

gold5

बाजार विश्लेषकों के अनुसार सरकार फरवरी से मार्च के बीच सोवरिन गोल्ड बांड की सातवीं किस्त जारी कर सकती है, जिसका निवेशक लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कारोबार की सुस्ती की वजह से सोने की कीमतें गिरावट में हैं, जिससे आने वाले समय में इसकी मांग चढऩे की संभावना है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.12 डॉलर की बढत के साथ 15.99 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Must Read: aamir-khan-request-from-rahat-indori-to-be-a-part-of-his-wedding-anniversary-party-1477018/” target=”_blank”>राहत इंदौरी से गर्मजोशी से मिले आमिर, सुनी इनकी नज्में

> उज्जैन सराफा- सोना केडबरी-28200 सोना रवा- 28100 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी पाट- 39300 चांदी टंच- 39200 रुपए प्रति किलो सिक्का- 700 प्रति नग।

> रतलाम सराफा: सोना कैडबरी 28150, स्टैंडर्ड 28300 रुपए प्रति दस ग्राम। जेवराती-27800, चांदी पाट 38300, टंच 38400 रुपए प्रति किलो। चांदी सिक्का 700 रुपए प्रति नग।

> मंदसौर सराफा: सोना कैडबरी 28150, स्टैंडर्ड 28250, रवा 28100 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी पाट 38600, टंच 38600 रुपए प्रति किलो। चांदी सिक्का 650 रुपए प्रति नग।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो