scriptअब आयकर के निशाने पर जमीनों के सौदे | Land deals now on income tax | Patrika News
इंदौर

अब आयकर के निशाने पर जमीनों के सौदे

2579 करोड़ का लक्ष्य, मिले सिर्फ 1465 करोड़

इंदौरMar 13, 2019 / 02:50 pm

रीना शर्मा

इंदौर. आयकर वसूली में जुटे विभाग के सामने इस बार लक्ष्य तक पहुंचना बड़ी चुनौती है। बड़े अंतर को पाटने के लिए विभाग नए जरिए भी तलाश रहा है। वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए ही जमीनों के सौदे करने वालों का रिकॉर्ड खंगाला गया। 407 को नोटिस जारी कर कैपिटल गैन जमा करने के लिए कहा है। साथ ही सेल्फ असेसमेंट और डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स की भी बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है। इंदौर संभाग के लिए असेसमेंट वर्ष 2018-19 के लिए 2579 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला था, जबकि अब तक विभाग को सिर्फ 1465 ही मिले। हालांकि, सकल जमा 2122 करोड़ हुआ मगर 657 करोड़ का रिफंड होने के कारण 31 मार्च तक लक्ष्य तक पहुंचना ही मुश्किल हो गया है। यह बात प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मप्र-छग अजय कुमार चौहान भी स्वीकार रहे हैं। पहली बार जमीनों के सौदे पर नजर गढ़ाई है। चौहान ने बताया, 40 लाख से ज्यादा की प्रॉपर्टी के सौदे पर सेक्शन 194 आईए के तहत 1 फीसदी टीडीएस कटता है। इंदौर में 408 ऐसे प्रकरण सामने आए हैं, जिन्होंने वर्ष 2018-19 में अचल संपत्ति के सौदे किए। इन सभी को नोटिस जारी कर कैपिटल गैन जमा कराने के लिए कहा है। रजिस्ट्रार कार्यालयों से रजिस्ट्री की कॉपी को ही आधार बनाया गया है। जमीन खरीदने वालों के भी आय का स्त्रोत पता कराया जाएगा। 2015 -16 से 2017-18 तक ऐसे 917 प्रकरण आइडेंटिफाय कर चुके हैं। इन्हें भी नोटिस जारी किया है। इनमें 68 ऐसे प्रकरण सामने आए, जिन्होंने रिटर्न ही दाखिल नहीं किए थे।
10 लाख के पार हुए करदाता
ताजा वर्ष में संभाग में करदाताओं की संख्या 10 लाख 90 हजार पहुंच गई है। इस बार 161355 नए करदाता जुड़ चुके हैं। चौहान ने बताया, इस साल विभाग ने 214 रेगुलर सर्वे किए। इसमें करीब 120 करोड़ की अघोषित आय मिली है। इस पर करीब 80-90 करोड़ टैक्स बनेगा। टीडीएस सर्वे में 159 करोड़ मिले हैं।

Home / Indore / अब आयकर के निशाने पर जमीनों के सौदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो