scriptतीन दोस्तों से लूटपाट, 10  मिनट बाद वापस लौटे, दे गए खाली बैग | Looting from three friends, returned after 10 minutes, gave away empty | Patrika News
इंदौर

तीन दोस्तों से लूटपाट, 10  मिनट बाद वापस लौटे, दे गए खाली बैग

दौर-उज्जैन रोड पर चार महीने में कारों को पंचर कर लूटपाट की चौथी वारदात

इंदौरOct 23, 2019 / 01:58 am

Mohan Mishra

तीन दोस्तों से लूटपाट, 10  मिनट बाद वापस लौटे, दे गए खाली बैग

तीन दोस्तों से लूटपाट, 10  मिनट बाद वापस लौटे, दे गए खाली बैग

इंदौर/सांवेर. इंदौर-उज्जैन फ ोरलेन पर कारों को पंचर कर लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात इंदौर से दीपावली की खरीदी कर मंदसौर लौट रहे तीन दोस्तों से पंचडेरिया के पास रात ढाई बजे बदमाशों ने नगद, चैन और अंगुठी लूट ली। पिछले चार महीने में कार पंक्चर कर लूट की यह चौथी वारदात है। लुटेरों ने मंदसौर निवासी युवराज पिता रणवीर और उनके दोस्त अंकित सोनी और विजय उबनारे को निशाना बनाया। तीनों इंदौर से कार संख्या (एमपी 04 सी बी 0246) से मंदसौर लौट रहे थे। पंचडेरिया में कार अचानक पंक्चर होने पर रुके और स्टेपनी बदलने लगे। इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे 5-6 बदमाशों ने तीनों को घेर लिया और उनके सारे सामान लूटकर चलते बने। लूटेरे दस मिनट बाद फि र वापस आए और खाली बैग लौटा गए।

दांत से जकडक़र निकाल ली अंगुठी
युवराज ने बताया, लूटेरों ने आते ही मुझ पर लोहे की रॉड हाथ पर मारी। जेब में रखे 18 हजार रुपए, सोने की चेन और चांदी की तीन अंगूठी उतार ली। एक अंगूठी निकल नहीं रही थी तो एक बदमाश ने अंगुली मुंह में लेकर काटते हुए निकाल ली। दो दोस्तों से 16 हजार और बाली लूट ली।

लूट की तीन पुरानी वारदात
2 हफ्ते पहले चार -पांच कारें पंक्चर कर लूट की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस के आने से लूटरे भाग गए।
3 अगस्त की रात को अक्षय भारद्वाज व उनके परिवार को हथियार के बल पर मारपीट कर नगदी और जेवर लूटी।
13-14 जुलाई की रात बदमाशों ने उज्जैन के बिल्डर नव्या जिंदल, संकेत अग्रवाल व परिवार पर हमलाकर नगदी-जेवर लूटे।

ऐसे करते हैं कार पंक्चर
ये लूटेरे सडक़ पर नुकीले रांपीनुमा पत्थर गीली मिट्टी से लगाकर रख देते हैं,जो चलते वाहन के टायर आसानी से पंचर कर सकते हैं।

लूट की जानकारी नहीं
सांवेर रोड पर लूट की जानकारी नहीं है। पहले जो लूट हुई है उसे देखत हुए हाईवे पर रात को सतर्कता बरती जा रही है, अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है।
-अवधेश गोस्वामी, एसपी पश्चिम, इंदौर
नियमित गश्त हो रही
नियमित गश्त हो रही है। वाहनों की जांच भी की जा रही है। ऐसी वारदातों को रोकने के लिए गश्त और बढ़ाई जाएगी।
-सचिन अतुलकर, एसपी उज्जैन

Home / Indore / तीन दोस्तों से लूटपाट, 10  मिनट बाद वापस लौटे, दे गए खाली बैग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो