scriptMagnificent MP : सीएम कमलनाथ पहुंचे इंदौर, बोले- शानदार है यहां का समोसा, देखें VIDEO | magnificent mp : cm kamalnath reached indore | Patrika News
इंदौर

Magnificent MP : सीएम कमलनाथ पहुंचे इंदौर, बोले- शानदार है यहां का समोसा, देखें VIDEO

कांग्रेस संगठन सचिव के साथ विधायक के घर पहुंचे सीएम
 

इंदौरOct 17, 2019 / 07:54 pm

हुसैन अली

Magnificent MP : सीएम कमलनाथ पहुंचे इंदौर, बोले- शानदार है यहां का समोसा, देखें VIDEO

Magnificent MP : सीएम कमलनाथ पहुंचे इंदौर, बोले- शानदार है यहां का समोसा, देखें VIDEO

इंदौर. मैग्नीफिसंट एमपी -2019 के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार दोपहर करीब 2.15 बजे इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री पहले प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी शेखर के घर पहुंचे। यहां वे पूरे परिवार के साथ पूजा में शामिल हुए। यहां भगवान हनुमान की पूजा की। यहां परिवार ने उन्हें शिवलिंग दिया। उन्हें नाश्ते में इंदौरी समोसे और मिठाई दी गई, लेकिन उन्होंने सिर्फ समोसा खाया। उन्होंने समोसे को शानदार बताया।
must read : ग्वालियर से आई देश की पहली छोटे हथियार बनाने वाली कंपनी, इजराइल को करेगी सप्लाय

चंद्रप्रभाष शेखर के पोते शिवान ने उन्हें थैंक्स दिया। इस अवसर पर मंत्री सज्जन वर्मा, तुलसी सिलावट, केके यादव, सत्यनारायण पटेल, अश्विन जोशी, सुवेग राठी, जोहर मनपुरवाला, अंकित खडायता भी मौजूद थे। सीएम यहां करीब आधा घंटा रुके। इसके बाद मुख्यमंत्री विधायक संजय शुक्ला के घर पहुंचे। यहां उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
must read : उद्योग जगत के साथ ‘धनतेरस’ मनाएगा मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री आज देेंगे विकास का ‘शगुन’

शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में सीआईआई की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 4.45 बजे पीथमपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 5.15 से 6.45 बजे तक कई कंपनियों के प्रमुख व प्रमुख उद्योगपतियों के साथ भी चर्चा करेंगे। रात 8 बजे सीआईआई नेशनल काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ भोज में शामिल होंगे। सीएम का रात्रि विश्राम इंदौर में ही रहेगा।
12०० पुलिसकर्मी संंभालेंगे व्यवस्था

18 अक्टूबर को होने वाले मैग्निफिसंट एमपी आयोजन में करीब 12 सौ पुलिसकर्मियों व अफसरों को तैनात किया जा रहा है। सभी पुलिस अफसरों को भी अपनी अपनी जिम्मेेदारी बता दी गई है। व्यवस्थाओं के लिए बाहर से भी अफसरों की टीम को बुलाया है। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल और फिर रास्ते में भी टीमें लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो