scriptIndian Railway : आपकी रेल यात्रा सुरक्षित हो, इसलिए ये डाल रहे अपनी जान जोखिम में | May your rail journey be safe, so they are putting their life at risk | Patrika News
इंदौर

Indian Railway : आपकी रेल यात्रा सुरक्षित हो, इसलिए ये डाल रहे अपनी जान जोखिम में

Indian Railway : जहरीले जीव-जंतु के बीच पानी में उतर कर रहे ट्रेनों का मेंटनेंस, ताकि आपका सफर रहे सुहाना
 

इंदौरSep 14, 2019 / 10:55 am

Sanjay Rajak

Indian Railway : आपकी रेल यात्रा सुरक्षित हो, इसलिए ये डाल रहे अपनी जान जोखिम में

Indian Railway : आपकी रेल यात्रा सुरक्षित हो, इसलिए ये डाल रहे अपनी जान जोखिम में

इंदौर. इंदौर रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों का मेंटनेंस कोचिंग डिपो में किया जाता है, लेकिन पिछले सप्ताहभर से हो रही तेज बारिश के चलते पिट लाइन में पानी भरा गया है, जिससे के चलते ट्रेनों में मैकेनिकल संबंधित काम प्रभावित हो रहे हैं। यात्रियों का सफर सुरक्षित रहे इसलिए रेलवे के कर्मचारी दो से तीन फिट तक पानी में उतर कर ट्रेनों का मेंटनेंस कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तेज बारिश के चलते पिट लाइन के निचले हिस्सों में दो से तीन फिट तक पानी भर जाता है। जिसके चलते ट्रेन का मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारियों को ट्रेन के कलपुर्जे बदलने में दिक्कत आ रही है। इस दौरान जहरीले जीव-जंतु भी पानी के साथ पिट लाइन में आ रहे हैं। दो दिन पहले ही रेलवे अफसरों ने यहां मोटर लगाकर पिट लाइन एक, दो और तीन का पानी बाहर किया था, लेकिन शुक्रवार दिनभर हुई बारिश के चलते दोबारा यहां पानी भर गया है। जिसके चलते शुक्रवार शाम को ट्रेन के मेंटेनेंस के दौरान कर्मचारियों को काफी दिक्कत आई। यहां कर्मचारियों ने काम किया, लेकिन छोटे-मोटे पाट्र्स बदलने के काफी समय लग गया। उल्लेखनीय है कि एक टे्रन का मेंटेनेंस करने में कम से कम ६ घ्ंाटे का समय लगता है। जिसमें ट्रेन की साफ-सफाई के साथ ही मैकेनिकल काम करना होता है। इस काम के लिए कर्मचारियों को पिट लाइन के नीचे जाना पड़ता है।

Indian Railway : आपकी रेल यात्रा सुरक्षित हो, इसलिए ये डाल रहे अपनी जान जोखिम में
एक कर्मचारी ने बताया कि पिट लाइन से पानी निकासी के लिए मोटर लगी है, लेकिन जिस गति से पानी पिट लाइन में आ रहा था, मोटर काम नहीं कर पा रही थी। इसलिए हमें पानी में उतर कर ही काम करना पड़ रहा है। जबकि गत वर्ष बनी दोनों नई पिट लाइन में बेहतर व्यवस्था है। अधिकांश ट्रेनेां को भी इसी पिट लाइन में मेंटनेंस के लिए लाया जा रहा है।

Home / Indore / Indian Railway : आपकी रेल यात्रा सुरक्षित हो, इसलिए ये डाल रहे अपनी जान जोखिम में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो