scriptएयरपोर्ट पर जान बचाने के लिए ये हुए इंतजाम | Medical Facilities are being provided for the passengers | Patrika News
इंदौर

एयरपोर्ट पर जान बचाने के लिए ये हुए इंतजाम

उपकरणों से लैस हुआ इमरजेंसी रूम

इंदौरJan 04, 2019 / 09:30 am

हुसैन अली

indore airport

एयरपोर्ट पर जान बचाने के लिए ये हुए इंतजाम

इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए निजी अस्पताल के सहयोग से इंटेंसिव केयर यूनिट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कई बार यात्रियों को उड़ान के दौरान स्वास्थ्य संबंधित परेशानी देखने को मिलती है। इसमें सबसे ज्यादा हृदय रोग से जुड़े मामले सामने आते हैं। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक डिस्पेंसरी तो हमेशा से मौजूद रही है लेकिन अब इसका उन्नयन कर दिया गया है। यात्रियों के लिए बनाए गए नए मेडिकल इमरजेंसी रूम में अब जटिल बीमारियों का भी इलाज
हो सकेगा।
यह सुविधाएं रहेंगी
मेडिकल इमरजेंसी रूम में आईसीयू के उपकरण शामिल किए गए हैं। मुख्य रूप से मल्टीपेरा मॉनिटर, इसीजी मशीन, ऑक्सीजन संक्शन लाइन जैसे उपकरण लगाए हैं। अब किसी ह्रदय रोग से जुड़े मरीज की ह्रदय गति, ऑक्सीजन लेवल सहित इसीजी से बीमारी की पुष्टि की जा सकेगी।
एयरपोर्ट पर 24 घंटे ऑपरेशन शुरू होने के बाद से ही मेडिकल इमरजेंसी रूम का उन्नयन करना जरूरी था। अब यहां अत्याधुनिक इलाज मिल सकेगा।
अर्यमा सान्याल, एअर. डायरेक्टर

Home / Indore / एयरपोर्ट पर जान बचाने के लिए ये हुए इंतजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो