scriptडकैती की साजिश रचते पकड़ाए, पूछताछ में कबूली मोबाइल लूट, 34 मोबाइल जब्त | mobile snatchers arrest | Patrika News
इंदौर

डकैती की साजिश रचते पकड़ाए, पूछताछ में कबूली मोबाइल लूट, 34 मोबाइल जब्त

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी के निशाने पर था पेट्रोल पंप, लूट के बाद घर छुपाए मोबाइल को किया बरामद

इंदौरAug 26, 2018 / 08:19 pm

Krishnapal Chauhan

क्षेत्र के वीआईपी परस्पर नगर के समीप स्थित खाली मैदान में शनिवार रात डकैती की साजिश रचते पकड़ाए बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर वारदात करने की तैयारी में थे। लंबी पूछताछ में सभी आरोपियों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल लूट की वारदात करना कबूली है। इसमें राजेंद्र नगर की तीन और द्वारकापुरी की एक मोबाइल लूट की घटना में उनके द्वारा की गई। आरोपियों की निशानदेही से टीम ने लाखों कीमत के 34 मोबाइल और 2 महंगी रेसिंग बाइक जब्त की है।
एसपी पश्चिम सिध्दार्थ बहुगुणा के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी राजा 21 पिता दयाराम झडऩे , अरविंद 20 पिता मुकेश फलमाली , दीपक 22 पिता संतोष दागवाने , विजय 19 पिता राजाराम पाल व बबली उर्फ बबलू 19 पिता कैलाश बालुनी सभी निवासी द्वारकापुरी को डकैती की साजिश रचने व मोबाइल लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी वीआईपी परस्पर नगर के समीप स्थित खाली मैदान में बैठकर कैट रोड स्थित पेट्रोल पर डकैती की साजिश रचते मिले। टीआइ आरएनएस भदौरिया की टीम ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाश में किसी के पास फालिया तो किसी से चाकू, लोहे की रॉड और बेस बाल का डंडा मिला। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राजेंद्र नगर क्षेत्र से तीन और द्वारकापुरी इलाके से एक मोबाइल लूट करना कबूला। टीम आरोपियों की निशानदेहीं पर उनके घर पहुंची। यहां तलाशी में टीम को दीपक के घर से 8, राज के घर से 5 व अन्य आरोपियों के घर से बाकि के मोबाइल मिले। जब्त मोबाइल में ३ आईफोन, 11 सेमसंग, 8 वीवो, 3 एमआई, 2 आसुस व अन्य कंपनियों के मोबाइल शामिल है। कुल 34 मोबाइल के बारे में आरोपियों से पूछा तो वे कहने लगे की वे रेसिंग बाइक का इस्तेमाल कर गौपुर चौराहे, चाणक्यपुरी, केसरबाग ब्रिज के साथ राजेंद्र नगर और भंवरकुआ क्षेत्र में राहगीरों से मोबाइल लूट करते थे। चोरी के मोबाइल को वे श्रमिक क्षेत्रों में ओने पोने दामों में बेच नशाखोरी करते। आरोपियों ने राजेंद्र नगर में तीन में से दो लूट में आइफोन लूटने की बात कबूली वहीं १२ अगस्त को द्वारकापुरी थाना अंतर्गत आने वाली श्रृध्दापुरी कॉलोनी से एक मोबाइल लूट कबूली। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। संदेह की आरोपियों से जब्त महंगे मोबाइलों को कई थाना क्षेत्रों से लूटा गया है। इस संबंध में आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Home / Indore / डकैती की साजिश रचते पकड़ाए, पूछताछ में कबूली मोबाइल लूट, 34 मोबाइल जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो