scriptइस साल 27325 केस दर्ज, पिछले साल से 1735 ज्यादा | more than one thousand cases registered in six police stations | Patrika News
इंदौर

इस साल 27325 केस दर्ज, पिछले साल से 1735 ज्यादा

बढ़े अपराध: छह थानों में एक हजार से ज्यादा केस दर्ज

इंदौरNov 30, 2021 / 05:46 pm

प्रमोद मिश्रा

इस साल 27325 केस दर्ज, पिछले साल से 1735 ज्यादा

इस साल 27325 केस दर्ज, पिछले साल से 1735 ज्यादा

इंदौर. जिले में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल नवंबर तक ही पिछले साल के मुकाबले करीब 1,735 केस ज्यादा दर्ज हो चुके हैं। अभी एक महीना बाकी है। छह थाने तो ऐसे हैं जहां एक हजार से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। आमतौर पर जिले में एक साल में दर्ज होने वाले आपराधिक मामले 25 हजार के आसपास होते हैं। लेकिन, कई सालों में यह पहली बार है जब यह आंकड़ा 27 हजार को पार कर गया है। 28 नवंबर तक जिले में 27,325 केस दर्ज हो चुके हैं। वर्ष 2019 में करीब 25,100 तो 2020 में 25,500 केस दर्ज हुए थे।
कई मामलों में पुलिस खाली हाथ
हाल में ही शहर में कई सनसनीखेज वारदातें हुई हैं। पिछले दिनों भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पीपल्यारांव में ज्योतिष के घर दिनदहाड़े डकैती हो गई। मुख्य आरोपी अब तक हाथ नहींं आए हैं। बाणगंगा में 3 महीने पहले हुई चौकीदार की हत्या में भी आरोपी नहीं मिला। देवास नाका के ऑफिस से एक किलो सोना चोरी का मामला हो या फिर सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेंसी बंदूक लूटने का, पुलिस खाली हाथ है। आपसी विवाद में हमला, मारपीट जैसे मामले ज्यादा हो रहे हैं। हालांकि धोखाधड़ी व वाहन चोरी जैसे मामलों में पीडि़त को केस दर्ज कराने में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है।
बाणगंगा थाने में सबसे ज्यादा केस

आपाधिक मामले दर्ज होने के मामले में पूर्वी इलाके के थाने आगे हैं। बाणगंगा में इस साल सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं जबकि दूसरे नंबर पर लसूडिय़ा है।
थाना——दर्ज केस
बाणगंगा——1668
लसूडिय़ा——1565

विजयनगर——1182
खजराना——1173

चंदननगर——1044
राजेंद्रनगर——1012

भंवरकुआं——969

… इसलिए संख्या ज्यादा
डीआइजी मनीष कपूरिया का कहना है, पीडि़त लोगों के सभी मामलोंं में केस दर्ज होते हैं इसलिए संख्या ज्यादा है। आंकड़े मायने नहीं रखते हैं, लोगों को न्याय मिले इसलिए केस दर्ज करने के निर्देश दिए जाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो