इंदौर

मौत के बाद भी दूसरे की जिंदगी रोशन कर गया तीन साल का अयांश

माता-पिता ने 3 साल के बेटे की मौत के बाद डोनेट की आंखें, बोले- उसकी आंखें दुनिया देखेंगी..

इंदौरJan 02, 2022 / 04:25 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. महज तीन साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाला अयांश मर कर भी अपनी आंखों से इस दुनिया को देखेगा। अयांश की आंखें किसी और जिंदगी की रोशनी भरेंगी। मामला इंदौर का है जहां तीन साल के अयांश की मौत के बाद उसके माता-पिता ने अयांश की आंखें डोनेट की हैं। अयांश के माता-पिता बैंक एम्पलॉई हैं। जिन्होंने बेटे की आंखें डोनेट कर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि भले ही अयांश अब उनके बीच नहीं है, लेकिन उसकी आंखें दुनिया देखेंगी इसी से हमें तसल्ली होगी।

 

अयांश को बचपन से ही थी हार्ट की बीमारी
अयांश अपने माता-पिता की एकलौती संतान था। पिता विभाकर नारायण और मां रश्मि नारायण दोनों ही बैंक में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि अयाशं को बचपन से ही हार्ट की बीमारी थी। उन्होंने अयांश का हर संभव इलाज कराया, महज तीन साल की उम्र में अयांश की दो सर्जरी भी माता-पिता ने बेंगलुरू में कराईं लेकिन भगवान की मर्जी के सामने उनकी कोशिशें नाकाफी निकलीं।

 

यह भी पढ़ें

धूमधाम से करनी है बेटी की शादी तो जान लें ये स्कीम, 7 साल में मिलेगा 50 लाख का फंड

 

दो दिन पहले हुआ था बीमार
दो दिन पहले अयांश को सर्दी जुकाम हुआ और शनिवार को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण परिजन उसे इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स ने इलाज शुरु किया लेकिन कुछ ही देर बाद अयांश ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। कलेजे के टुकड़े की मौत की खबर के बाद माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा लेकिन इस बीच मां रश्मि ने एक ऐसा फैसला लिया जिस पर पिता विभाकर नारायण ने भी रजामंदी भरी और दोनों ने अयांश की आंखें किसी जरुरतमंद को डोनेट कर दीं। मुस्कान ग्रुप से संपर्क कर अयांश की आंखों को डोनेट करने की प्रक्रिया पूरी की गई है।

देखें वीडियो- लात-घूंसों के बीच दुल्हनिया ले गया दूल्हा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.