scriptइंदौर से कविता लोधी को 300 तो महुआ घोष को मिले 299 अं क, जिले में ओवरऑल रिजल्ट में 1.34 प्रतिशत की गिरावट | mp board 10th result 2020 declared | Patrika News
इंदौर

इंदौर से कविता लोधी को 300 तो महुआ घोष को मिले 299 अं क, जिले में ओवरऑल रिजल्ट में 1.34 प्रतिशत की गिरावट

इंदौर से कविता लोधी ने में 300 में से 300 मार्क्स हासिल किए हैं।

इंदौरJul 04, 2020 / 02:07 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

इंदौर से कविता लोधी को 300 तो महुआ घोष को 299 मिले अं​क

इंदौर से कविता लोधी को 300 तो महुआ घोष को 299 मिले अं​क

इंदौर। MPBSE ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभिनव शर्मा को प्रदेश में पहला स्थान मिला है जबकि लक्षदीप धाकड़ सेकंड टॉपर बने हैं। प्रियांश रघुवंशी को पूरे राज्य में तीसरा स्थान मिला है। रैंकिंग में पहले चार स्थानों पर काबिज छात्रों ने 300 में 300 मार्क्स हासिल किए हैं। इंदौर से कविता लोधी ने में 300 में से 300 मार्क्स हासिल किए हैं। वही महुआ घोष को 300 में से 299, माहि विश्वकर्मा को 300 में से 299 मार्क्स हासिल किए हैं। 10वीं के जारी रिजल्ट में मेरिट में इंदौर के आठ स्टूडेंट्स को जगह मिली है। शहर की संस्कारी, सूर्यांश हरिशंकर पाल ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।

2 इंदौर जिले के हैं

राज्य स्तर की मेरिट में 300 में से 300 अंक लाने वाले पहले स्थान पर प्रदेश के 15 छात्र हैं। इन 15 छात्रों में इंदौर जिले के महू के मॉडल स्कूल की छात्रा कविता लोधी भी शामिल है। प्रदेश की मेरिट में दूसरे स्थान पर दो छात्र है और तीसरे स्थान पर 22 छात्र है। इसमें 2 इंदौर जिले के हैं। इसमें एक छात्रा इंदौर के डीसी मेमोरियल स्कूल की महुआ घोष और एक अन्य छात्र महू के कृश्टिना कॉन्वेंट स्कूल की माही विश्वकर्मा है।


MPBSE की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए http://www.mpbse.nic.in/results.htm पर क्लिक करें। इस वेबसाइट पर दसवीं बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक भी भरना होगा। इसके भरते ही आपके सामने पूरी मार्कशीट सामने आ जाएगी।

परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 03 मार्च 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2020 को खत्म होनी थी लेकिन लॉक डाउन की वजह से 20 मार्च से लेकर 11 अप्रैल 2020 तक की परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं और 10वीं बोर्ड के दो पेपर नहीं हो पाए थे। बाद में बोर्ड ने इन पेपर्स को पहले लेने का फैसला लिया था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पेपर नहीं हो पाए और बाद में सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि दसवीं के नतीजे ली गई परीक्षा के आधार पर घोषित होंगे। जहां तक स्थगित किए गए विषय हैं, उसमें छात्रों को पास कर दिया जाएगा. उनकी मार्क शीट पर संबंधित विषय में पास दिखेगा।

 

रिजल्ट में 1.34 प्रतिशत की गिरावट
शनिवार को जारी हुए 10 वी के रिजल्ट में इंदौर जिले का ओवरऑल रिजल्ट में 1.34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वर्ष 2018 में इंदौर का रिजल्ट 70.36 प्रतिशत था। 2019 में 69.66 प्रतिशत और इस बार 2020 में रिजल्ट 68.32 प्रतिशत रहा। इंदौर के 40 हजार 24 छात्र परीक्षा में शामिल हुये थे। जिसमें से 27 हज़ार 272 पास हुए और 8180 फैल हुए। 4461 छात्रों को सप्लीमेंटरी आई है।पास होने वालों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले ज्यादा है। इंदौर के 62.60 प्रतिशत छात्र और 74.93 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। लड़कों के मुकाबले 12 प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास हुई।
शनिवार को जारी हुए 10 वी के रिजल्ट में इंदौर जिले का ओवरऑल रिजल्ट में 1.34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वर्ष 2018 में इंदौर का रिजल्ट 70.36 प्रतिशत था। 2019 में 69.66 प्रतिशत और इस बार 2020 में रिजल्ट 68.32 प्रतिशत रहा। इंदौर के 40 हजार 24 छात्र परीक्षा में शामिल हुये थे। जिसमें से 27 हज़ार 272 पास हुए और 8180 फैल हुए। 4461 छात्रों को सप्लीमेंटरी आई है।पास होने वालों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले ज्यादा है। इंदौर के 62.60 प्रतिशत छात्र और 74.93 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। लड़कों के मुकाबले 12 प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास हुई।
शनिवार को जारी हुए 10 वी के रिजल्ट में इंदौर जिले का ओवरऑल रिजल्ट में 1.34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वर्ष 2018 में इंदौर का रिजल्ट 70.36 प्रतिशत था। 2019 में 69.66 प्रतिशत और इस बार 2020 में रिजल्ट 68.32 प्रतिशत रहा। इंदौर के 40 हजार 24 छात्र परीक्षा में शामिल हुये थे। जिसमें से 27 हज़ार 272 पास हुए और 8180 फैल हुए। 4461 छात्रों को सप्लीमेंटरी आई है।पास होने वालों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले ज्यादा है। इंदौर के 62.60 प्रतिशत छात्र और 74.93 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। लड़कों के मुकाबले 12 प्रतिशत लड़कियां ज्यादा पास हुई।

Home / Indore / इंदौर से कविता लोधी को 300 तो महुआ घोष को मिले 299 अं क, जिले में ओवरऑल रिजल्ट में 1.34 प्रतिशत की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो