scriptMP Corona Cases Live Update : इंदौर में 4753 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 236 लोगों की मौत | MP Corona Cases Live Update: 4753 Corona patients in Indore, 236 death | Patrika News
इंदौर

MP Corona Cases Live Update : इंदौर में 4753 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 236 लोगों की मौत

बुधवार को इंदौर में 19 नए मरीज मिले, जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

इंदौरJul 02, 2020 / 08:44 am

KRISHNAKANT SHUKLA

MP Corona Cases Live Update : इंदौर में 4753 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 236 लोगों की मौत

MP Corona Cases Live Update : इंदौर में 4753 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 236 लोगों की मौत

इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4753 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की 236 संख्या हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। बुधवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 1259 सैंपल प्रात्त हुए और 19 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 24 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 3576 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव के 941 है।


13861 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। बुधवार को प्रदेश में 268 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बुधवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 13861 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 581 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 10655 मरीज स्वस्थ हो चुके है। और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2625 है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो