scriptकॉलेजों में कैसे हैं इंतजाम, सर्वे करवा रहा उच्च शिक्षा विभाग | mp higher aducation | Patrika News
इंदौर

कॉलेजों में कैसे हैं इंतजाम, सर्वे करवा रहा उच्च शिक्षा विभाग

– विद्यार्थी खुलकर दे रहे जवाब
 

इंदौरApr 05, 2019 / 11:04 am

Lakhan Sharma

इंदौर। उच्च शिक्षा विभाग इन दिनों विश्व बैंक परियोजना के तहत चयनित २०० महाविद्यालयों का सर्वे करवा रहा है। इसके तहत कॉलेज के विद्यार्थियों से फीडबैक लिया जा रहा है कि कॉलेजों में पढ़ाई की क्या व्यवस्था है। फैकल्टी है या नहीं, पढ़ाई का स्तर क्या है। विद्यार्थी भी इसका खुलकर जवाब दे रहे हैं।

आमतौर पर अपनी अलग-अलग परेशानियों को लेकर कॉलेजों के विद्यार्थी कॉलेज प्रबंधन से मांग करते हैं, लेकिन वह पूरी नहीं होती। कई बार विद्यार्थी कॉलेज में खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते हैं, लेकिन इन दिनों स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक सर्वे फॉार्म भरवाया जा रहा है। जो ऑनलाइन है। इसे १७ अप्रैल तक कॉलेजों को अनिवार्य रूप से भरवाना है और भेजना है। कॉलेजों को परियोजना की प्रभारी डॉ. उषा के नायर ने पत्र लिखा है। इसके लिए सभी प्राचार्यों को कहा गया है कि वे अनिवार्य रूप से विद्यार्थी और अपने यहां मौजूद फैकल्टी से यह फॉर्म भरवाएं। इस फार्म में कॉलेजों में खेल मैदान, प्लेसमेंट सेल, कक्षा, शिक्षकों की स्थिति, पढ़ाई का स्तर, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, कक्षा की साफ-सफाई, फैकल्टी नियमित आ रही या नहीं जैसी तमाम चीजें पूछी गई हैं। १८ स्तरों पर कॉलेज के विद्यार्थी और फैकल्टी इसका जवाब दे रहे हैं।

Home / Indore / कॉलेजों में कैसे हैं इंतजाम, सर्वे करवा रहा उच्च शिक्षा विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो