scriptबैठक में हंस दिया कर्मचारी, गुस्से में निगमायुक्त बोले- तुम्हारे दांत तोडक़र हाथ में दे दूंगा | municipal commissioner take meeting on cleanliness of city | Patrika News
इंदौर

बैठक में हंस दिया कर्मचारी, गुस्से में निगमायुक्त बोले- तुम्हारे दांत तोडक़र हाथ में दे दूंगा

स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत सफाई को लेकर हुई कार्यशाला
निगमायुक्त बोले – ढंग से काम नहीं किया तो निलंबन नहीं सीधे ट्रांसफर कराऊंगा
मीटिंग में कॉपी-पेन लेकर आने के लिए भी दी हिदायत

इंदौरOct 22, 2019 / 06:43 pm

हुसैन अली

बैठक में हंस दिया कर्मचारी, गुस्से में निगमायुक्त बोले- तुम्हारे दांत तोडक़र हाथ में दे दूंगा

बैठक में हंस दिया कर्मचारी, गुस्से में निगमायुक्त बोले- तुम्हारे दांत तोडक़र हाथ में दे दूंगा

इंदौर. स्वच्छता सर्वेक्षण का आखिरी दौर शुरू होने के साथ ही नगर निगम इसे लेकर गंभीर हो गई है। सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त ने कार्यशाला रखी, जिसमें सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, जोनल अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआइ) और दरोगाओं को बुलाया। बैठक में वर्तमान सफाई व्यवस्था से नाराज निगमायुक्त आशीष सिंह ने अफसरों को फटकारते हुए यहां तक कहा कि यदि उनके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही नहीं मिली तो वे अब निलंबन नहीं सीधे ट्रांसफर करवाएंगे। इसी बीच एक कर्मचारी के मुस्कुराने पर वे नाराज हो गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ‘मैं तुम्हें समझाइश दे रहा हूं और तुम हंस रहे हो, दांत तोडक़र हाथ में दे दूंगा।’ उन्होंने कर्मचारियों को यह भी नसीहत दी कि मीटिंग में खाली हाथ न चले आएं। कॉपी-पेन लेकर ही आएं।
बैठक में हंस दिया कर्मचारी, गुस्से में निगमायुक्त बोले- तुम्हारे दांत तोडक़र हाथ में दे दूंगा
कार्यशाला में स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के तहत ओडीएफ, 7 स्टार रेटिंग के मापदंडों को प्रेजेंटेशन के जरिए सभी निगम कर्मचारियों के सामने रखा गया। निगमायुक्त ने आगे की कार्यशैली को लेकर निर्देश दिए। सभी अफसरों को साफ कहा, जहां भी सफाई कर्मचारी तय ड्रेस में नही मिलेंगे, उस वार्ड के दरोगा और सीएसआइ को सीधे निलंबित कर दिया जाएगा। सभी सीएसआइ व जोनल अधिकारी जोन में मलबे को पूरी तरह से हटवाएं। इसके लिए सभी को ट्रैक्टर ट्राली दी गई है। उसके बाद भी यदि कहीं भी मलबा मिला तो सीधे जेडओ ओर सीएसआइ पर कार्रवाई की जाएगी। खुले में मलबा डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
बैठक में हंस दिया कर्मचारी, गुस्से में निगमायुक्त बोले- तुम्हारे दांत तोडक़र हाथ में दे दूंगा
मिक्स कचरा आया तो पूरे स्टाफ को मिलेगी सजा

निगमायुक्त ने कहा, गीले-सूखे कचरे का पृथकीकरण कर्मचारी तय करवाएं। कचरा गाड़ी में ही अलग-अलग आए। यदि गाडिय़ों से मिक्स होकर कचरा कलेक्शन सेंटर पर आया तो सभी पर कार्रवाई की जाएगी। ध्यान रहे कि लिटरबिन का कचरा भी हेल्पर अलग-अलग करें। सेंटर के प्रभारी की जिम्मेदारी है कि मिक्स कचरा किसी भी हालत में ट्रेचिंग ग्राउंड नहीं पहुंचे।
बार-बार गाड़ी खराब होने का बहाना नहीं चलेगा

निगमायुक्त ने घरों से रोजाना कचरा लेने पर भी ध्यान देने को कहा। बार-बार शिकायत आती है कि गाड़ी खराब होने से कचरा संग्रहण नहीं हो पाया। अब यदि वाहन बार-बार खराब हुए तो संबधित ड्राइवर जिम्मेदार होंगे और उन्हें सीधे नौकरी से निकाला जाएगा।
सफाई के लिए दिए टैंकर का उपयोग करें

निगमायुक्त ने कहा, कोई भी सार्वजनिक शौचालय गंदा नहीं मिलना चाहिए। सभी जोन को इन्हें धोने के लिए टैंकर दे रखे हैं। रोजाना दो बार सभी शौचालय की सफाई होना चाहिए। टूटफूट है तो सही करवाएं।

Home / Indore / बैठक में हंस दिया कर्मचारी, गुस्से में निगमायुक्त बोले- तुम्हारे दांत तोडक़र हाथ में दे दूंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो