script11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, सयानी हुई तो विरोध कर शादी तोड़ी और बन गई MP की ‘गीता फोगाट’ | National Sports Day: girl break marriage now make milestone wrestling | Patrika News
इंदौर

11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, सयानी हुई तो विरोध कर शादी तोड़ी और बन गई MP की ‘गीता फोगाट’

– गांव में ही सीखे दांव-पेंच
– परिजन को पुलिस की देती थी धमकी
– फिल्म दंगल देखकर बना लिया मन
– खेल अकादमी में ले रही ट्रेनिंग

इंदौरAug 29, 2019 / 02:37 pm

Manish Yadav

11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, सयानी हुई तो विरोध कर शादी तोड़ी और बन गई MP की 'गीता फोगाट'

11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, सयानी हुई तो विरोध कर शादी तोड़ी और बन गई MP की ‘गीता फोगाट’

मनीष यादव @ इंदौर. गांव के चंद लोगों के दबाव में एक बच्ची का विवाह हो गया। इस बाल विवाह के खिलाफ उसने आवाज उठाई। बालिका वधू सीरियल की ‘आनंदी’ बनने की बजाय उसने शादी तोड़ दी। कुछ बनना चाहती थी। कुश्ती की ‘आराधना’ की और सामाजिक कुरीति का विरोध कर मां-बाप का नाम रोशन कर दिया। वह बिटिया आज देश के लिए कुछ करने का जज्बा लिए खेल अकादमी में ट्रेनिंग ले रही है।
11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, सयानी हुई तो विरोध कर शादी तोड़ी और बन गई MP की 'गीता फोगाट'
हम बात कर रहे हैं देपालपुर में रहने वाली आराधना गौड़ की। वर्ष 2003 में जन्मी आराधना अनेक स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। पिता रामसिंह चाय की दुकान चलाते हैं। मां विकलांग है। ग्रामीण माहौल होने के कारण वर्ष 2014 में यानी 11 वर्ष की उम्र में आराधना की शादी करवा दी। सयानी हुई तो अपने विवाह का विरोध किया। पहले परिवार को राजी किया, फिर आसपास के लोगों की मदद से उस विवाह को खत्म करवाया।
11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, सयानी हुई तो विरोध कर शादी तोड़ी और बन गई MP की 'गीता फोगाट'
गांव में ही सीखे दांव-पेंच

गांव के बच्चे कृपाशंकर एकेडमी में कुश्ती सीखते थे। आराधना भी वहां पहुंच जाती। उसकी रुचि देख कोच अनिल राठौर ने उसे दांव-पेंच सिखाना शुरू कर दिया। वह लगन से रेसलिंग सीखने लगी। उसकी मेहनत रंग लाई और चैंपियन बन गई और रिंग में पहलवानों को पटखनी देने लगी।
परिजन को पुलिस की देती थी धमकी

पिता रामसिंह ने बताया कि आसपास के लोगों के दबाव में उन्होंने बड़ी बेटी की शादी के वक्त ही आराधना का विवाह भी कर दिया था। उसने इसका विरोध किया। वह ससुराल जाने को तैयार नहीं होती। कोई दबाव डालता तो धमकी देती कि पुलिस को शिकायत कर दूंगी। कुछ दिनों बाद मुझे गलती का अहसास हुआ और हमने शादी को खत्म कर दिया।
11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, सयानी हुई तो विरोध कर शादी तोड़ी और बन गई MP की 'गीता फोगाट'
फिल्म दंगल देखकर बना लिया मन

पिता रामसिंह ने बताया कि मैंने 2016 में फिल्म दंगल देखी थी। उसमें रेसलर गीता व बबीता फोगाट में बेटी की छवि नजर आई। आराधना की हिम्मत व हार न मानने वाला बर्ताव देख लगा कि उसे कुश्ती सिखाना चाहिए। उसकी मां ने भी सहमति दे दी। मैंने उसकी तैयारी शुरू करवा दी। शुरुआत में लोगों ने विरोध किया। रिश्तेदारों ने भी कहा कि हमारे यहां लड़कियां कुश्ती नहीं लड़ती हैं, लेकिन आराधना सबको जवाब देकर लड़ती रही और आगे बढ़ती रही।
11 की उम्र में हुआ बाल विवाह, सयानी हुई तो विरोध कर शादी तोड़ी और बन गई MP की 'गीता फोगाट'
खेल अकादमी में ले रही ट्रेनिंग

कोच अनिल राठौर ने बताया कि वर्ष 2016 में आराधना की ट्रेनिंग शुरू हुई। उसने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। पहले स्थानीय स्तर पर ही उसने कुश्तियां लड़ीं व जीती। इसके बाद स्कूल लेवल पर नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया। अंडर 17 टीम में वह मध्यप्रदेश की ओर से खेल चुकी है। इसके अलावा ओपन नेशनल चैंपियनशिप में भी पदक जीता। उसकी इस काबिलियत को देखते हुए मध्यप्रदेश की खेल अकादमी में ट्रेनिंग के लिए चयन हो गया और फिलहाल आराधना वहां ट्रेनिंग ले रही है।
मैंने कह दिया था यह तो गलत है…

आराधना ने बताया कि मैंने परिवार वालों को साफ कह दिया था कि गौना नहीं करवाऊंगी, न ससुराल जाऊंगी। परिजन को भी बता दिया था कि यह कानूनन गलत है। ससुराल से फोन आए तो उन्हें समझाया कि यह गलत हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो