scriptअब हाई लग्जरी कार के मैमोरी फंक्शन से ऑटोमैटिक सेट हो जाएंगी सीट्स | new Features of high luxury car will shock you | Patrika News
इंदौर

अब हाई लग्जरी कार के मैमोरी फंक्शन से ऑटोमैटिक सेट हो जाएंगी सीट्स

सुपर बाइक्स के न्यू फीचर्स, ब्रांड्स जानने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

इंदौरAug 20, 2018 / 09:50 am

amit mandloi

car

अब हाई लग्जरी कार के मैमोरी फंक्शन से ऑटोमैटिक सेट हो जाएंगी सीट्स

इंदौर. लग्जरी कार और बाइक्स में प्रीमियम सेग्मेंट के हब पहले मुंबई और दिल्ली थे, जहां विदेशी गाडिय़ां मिलती थी, लेकिन अब इसमें इंदौर भी शामिल हो चुका है। इंदौर में अब लग्जरी फीचर्स के साथ न्यू ब्रांड्स को पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि सी-21 मॉल में तीन दिनी मल्टीब्रांड्स मोटर शो हुआ। आयोजक अंशुमन अष्ठाना ने बताया, शो में विदेशी लग्जरी कार और सुपर बाइक्स के न्यू फीचर्स, ब्रांड्स जानने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।लोगों ने कार-बाइक्स के साथ जमकर सेल्फी भी ली।
एडवेंचर लवर्स की खास पसंद
हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक बाइक 1800 सीसी की है। हर्ली डेविडसन की यह बाइक करीब 23 लाख रुपए की है। यह ट्रेकिंग बाइक है, इसलिए इसमें स्टोरेज के लिए बैग्स लगे हैं। एयर कूल्ड सिलेंडर वाली इस बाइक को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है। एडवेंचर लवर्स की यह खास पसंद है। इसमें एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी है। इसके अलावा वुल्कन एस बाइक में हीट मैनेजमेंट सिस्टम है और यह पूरी तरह एडजस्टेबल है।

लॉन्ग डिस्टेंस के लिए हैंड गार्ड

ट्रीएन्फ कंपनी की टाइगर 800 एक्सआरएक्स बाइक यूके का ब्रांड है। इसकी प्राइस 15 लाख रुपए है। यह राइडिंग बाइक है। इसमें एबीएस स्टैंडर्ड है। टे्रक्शन कंट्रोल के साथ ही यह विदाउट एक्सीलेटर कैबल बाइक है। हैंड गार्डेड होने से यह लॉन्ग डिस्टेंस के लिए बेस्ट बाइक मानी जाती है। इसकी फ्यूल कैपिसिटी 19लीटर है। इसके अलावा इशुजू कंपनी की वी क्रॉस इंडिया की फस्र्ट एडवेंचर यूटिलिटी कार है। इसकी कीमत 16 लाख रुपए है। इसका 40 लाख किलो मीटर तक टेस्टेड इंजन है।
सेटिंग मैमोरी में सेव

कोडिएक स्कोडा की प्रीमियम एसयूवी कार में ऑटोमेटिक पार्र्किंग, इलेक्ट्रॉनिक सीट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए मैमोरी फंक्शन है। मैमोरी कंडीशन को सेट किया जा सकता है। ऐसी अलग-अलग सेटिंग्स सेव हो जाती हैं। स्क्रीन पर सेटिंग नंबर फीड करने पर ऑटोमैटिक सेटिंग हो जाती है। पहली बार यह फीचर आया है। इसकी कीमत 41 लाख 30 हजार रुपए है। 9.2 इंच के टच स्क्रीन सिस्टम के साथ ही यह डीजल कार है।
वेंटीलेटर और मसाजिंग चेयर भी

यूएसए का ब्रांड हर्ली डेविडसन की स्ट्रीट रॉड बाइक की कीमत 7 लाख 31 हजार रुपए है। एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लिक्विड फुल इंजन, हैंडल बार और ट्रेग रेसिंग कंफर्ट बाइक है। इसकी स्पीड 200 किमी मैक्जिमम है। इसी तरह जर्मनी के ब्रॉंड पसाट में वेंटीलेटर चेयर, ऑटो पार्र्किंग और मसाजिंग चेयर है।
न्यू फीचर्स में हायाबुसा

सुजुकी में हायाबुसा सुपर बाइक कहलाती है। इसे न्यू फीचर्स और न्यू कलर्स के साथ लाए हैं। 1300 सीसी इंजन, फुल फ्लैश पॉवर, मीडियम व सिटी राइड के मुताबिक इसे सेट किया जा सकता है। अपग्रेडेशन के बाद तीन माह में इंदौर में 20 बाइक सेल हो चुकी हैं। इसकी प्राइस 13 लाख रुपए है।

Home / Indore / अब हाई लग्जरी कार के मैमोरी फंक्शन से ऑटोमैटिक सेट हो जाएंगी सीट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो