scriptथोक में तेजी से और खुदरा में धीमे घट रहे हैं प्याज के दाम | Onion prices are decreasing sharply in wholesale and slow in retail | Patrika News
इंदौर

थोक में तेजी से और खुदरा में धीमे घट रहे हैं प्याज के दाम

आयातित प्याज 28 से 30 रुपए किलो बिकी

इंदौरJan 07, 2020 / 05:38 pm

विशाल मात

थोक में तेजी से और खुदरा में धीमे घट रहे हैं प्याज के दाम

थोक में तेजी से और खुदरा में धीमे घट रहे हैं प्याज के दाम,थोक में तेजी से और खुदरा में धीमे घट रहे हैं प्याज के दाम,थोक में तेजी से और खुदरा में धीमे घट रहे हैं प्याज के दाम

इंदौर. प्याज के दाम रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अब गिरने लगे हैं। मंडियों में प्याज की कीमतें तेजी से गिर रही हैं। हालांकि मंडियों में थोक कीमतों की तुलना में खुदरा बाजार में भाव कम नहीं हो रहे हैं। प्याज की कीमतों में गिरावट की वजह नई फसल की आवक बढऩे के साथ ही आयातित प्याज का आना भी है। कारोबारियों के मुताबिक जनवरी में प्याज की कीमतें और गिर सकती हैं जिससे खुदरा बाजार में भी उपभोक्ताओं को महंगे प्याज से राहत मिलने की संभावना है।
इंदौर मंडी में पिछले सप्ताह 80 से 100 रुपए किलो बिकने वाला प्याज अब 30 से 40 रुपए किलो पर आ गया है। मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में 60 से 80 रुपये बिकने वाले प्याज के भाव गिरकर अब 15 से 50 रुपये किलो रह गए हैं। लेकिन खुदरा बाजार में प्याज 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। खुदरा कीमतों में 10 रुपये किलो की ही गिरावट आई है, जबकि थोक भाव 30 से 40 रुपए किलो गिर चुके हैं। थोक व्यापारियों का कहना है कि मंडी में पिछले एक सप्ताह में प्याज की कीमतों में लगातार कमी आ रही है। इस कमी की वजह महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से नए प्याज की आवक बढऩा है। देसी प्याज के अलावा मंडियों में अफगानिस्तान और तुर्की से आयातित प्याज की भी आपूर्ति हो रही है। इससे भी प्याज के दाम घट रहे हैं। मंडी में आयातित प्याज के 3.4 ट्रकों की आपूर्ति हुई। देसी प्याज की 50 गाड़ी आवक हुई है। आने वाले दिनों में प्याज की आवक और बढऩे की संभावना है जिससे प्याज के दाम सामान्य की ओर अग्रसर होने की उम्मीद है। कारोबारियों के मुताबिक इस माह खुदरा बाजार में प्याज के दाम 50 से 60 रुपए किलो तक आ सकते हैं। आयातित प्याज 28 से 30 रुपए किलो बिकी।
लहसुन के भाव घटे
मांग कमजोर रहने से लहसुन के भाव में गिरावट रही। लहसुन की 9 हजार बोरी आवक हुई।लहसुन ऊंटी १2000 से 12500, मोटी 11000 से 11500 व मीडियम 10500, चिप्स का नया आलू 1800 से 1900 व ज्योति आलू 1600 से 1800 रुपए क्विंटल बिकी।

Home / Indore / थोक में तेजी से और खुदरा में धीमे घट रहे हैं प्याज के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो