scriptमार्बल पर महीन मीनाकारी की खूबसूरती और लकड़ी पर पीतल की नक्काशी | Patrika diwali carnival | Patrika News
इंदौर

मार्बल पर महीन मीनाकारी की खूबसूरती और लकड़ी पर पीतल की नक्काशी

Indore News : पत्रिका दिवाली कार्निवाल, होम डेकोर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक कई विकल्प मौजूद हैं

इंदौरOct 18, 2019 / 06:01 pm

राजेश मिश्रा

मार्बल पर महीन मीनाकारी की खूबसूरती और लकड़ी पर पीतल की नक्काशी

मार्बल पर महीन मीनाकारी की खूबसूरती और लकड़ी पर पीतल की नक्काशी

इंदौर. दिवाली के मौके पर दशहरा मैदान में लगा पत्रिका दिवाली कार्निवाल में लोगों को होम डेकोर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक कई विकल्प मौजूद हैं। कार्निवल के दूसरे दिन गुरुवार को करवाचौथ के बावजूद महिलाओं की भारी भीड़ रही। उन्हें तलाश थी घर सजाने और दिवाली की पूजा के लिए कुछ खूबसूरत चीजों की जिनसे वे इस त्योहार को यादगार बना सकें।
कार्निवल में जयपुर से नवाब कुरैशी संगमरमर से बनी मूर्तियां और आर्टिफैक्ट लेकर आए हैं। संगमरमर पर सुनहरी मीनाकारी से सजे बड़े फ्लॉवर पॉट, कंदीलें जिनपर मीनाकारी के साथ जाली की बारीक कटिंग भी है। उनके स्टॉल पर 500 रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक की चीजें हैं। शेर, हाथी की मूतियां, का जोड़ा, गौतम बुद्ध, फाउंटेन सहित कई आयटम है जो किसी के भी कदम रोक सकते हैं।
मुंबई से तौसीफ अहमद लकड़ी पर पीतल की नक्काशी किया हुआ फर्नीचर लाए हैं। उनके पास सोफा सेट, डाइनिंग टेबल और झूला है। तौसीफ ने बताया कि नक्काशी का यह काम मुंबई में बसे हुए यूपी के फिरोजबाद के कारीगर तैयार करते हैं। इंदौर की राधा वर्मा हाथ से बना वह सारा सामान लाई हैं जो दिवाली के काम आता है। इसमें कई जरूरी चीजें हैं जैसे डिजाइनर दिए, पूजा की थाली, तोरण, बंदनवार, झूमर, लकड़ी से बनी छोटी सी चार डिब्बों वाली ट्रेन जो ड्राइ फ्रूट रखने के काम आएगी।
परिवार के हर सदस्य के लिए कुछ न कुछ है यहां
दिवाली कार्निवल में अतिथि के रूप में शहर काजी इशरत अली, अभ्यास मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता और रेलवे के पूर्व डीआरएम वीके भटनागर मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि इस कार्निवल में पूरे परिवार की जरूरतों को संजोया गया है। यहां त्योहार से संबंधित चीजें से लेकर ऑटोमोबाइल तक बहुत कुछ है। यहां लोग खरीदारी के साथ सपरिवार मनोरंजन और खान- पान का आनंद ले रहे हैं। अतिथियों का स्वागत पत्रिका के पीआरओ गणेश चौधरी ने किया। आभार सरफराज पठान ने माना। केरी सॉफ्ट लिमिटेड के स्टॉल पर वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी, एसी, वॉटर प्यूरीफायर आदि पर 25 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। देवआशीष अगरबत्ती के स्टॅाल पर 40 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्टॉल में 120 तरह की फ्रेगरेंस मौजूद हैं।वीआईपी हेयर कलर के धीरेन्द्र लिल्लड़ ने बताया कि यह हेयर कलर पूरी तरह अमोनिया फ्री है और केवल 15 मिनट में धोया जा सकता है।

मार्बल पर महीन मीनाकारी की खूबसूरती और लकड़ी पर पीतल की नक्काशी
मार्बल पर महीन मीनाकारी की खूबसूरती और लकड़ी पर पीतल की नक्काशी
मार्बल पर महीन मीनाकारी की खूबसूरती और लकड़ी पर पीतल की नक्काशी

Home / Indore / मार्बल पर महीन मीनाकारी की खूबसूरती और लकड़ी पर पीतल की नक्काशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो