scriptशराब पीकर कर रहे थे सरेराह हंगामा, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक की सभी के उड़ गए हौश | Police beat up drunken youths in Indore | Patrika News
इंदौर

शराब पीकर कर रहे थे सरेराह हंगामा, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक की सभी के उड़ गए हौश

पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों को पकड़ा और काबू करने के बाद उनकी जमकर पिटाई भी लगाई।

इंदौरMay 28, 2022 / 01:30 am

shatrughan gupta

शराब पीकर कर रहे थे सरेराह हंगामा, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक की सभी के उड़ गए हौश

शराब पीकर कर रहे थे सरेराह हंगामा, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक की सभी के उड़ गए हौश

इंदौर. हाथीपाला कलाली के पास शुक्रवार शाम शराब पीकर कुछ युवक विवाद कर रहे थे। पुलिस टीम पहुंची तो युवक सिपाहियों से मारपीट करने लगे। बाद में पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जमकर धुनाई की।
शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे हाथीपाला कलाली पर विवाद की सूचना रावजीबाजार पुलिस को मिली। इसके बाद तुरंत सिपाही जबर व सुमित मौके पर पहुंचे। कलाली में 2-3 युवक नशे में हंगामा कर मारपीट कर रहे थे। टीआइ प्रीतमसिंह ठाकुर के मुताबिक, सिपाहियों ने समझाया तो वे उनसे ही भिड़ गए। देखते ही देखते वे सिपाहियों से ही मारपीट करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे तो उनसे भी झूमाझटकी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाद में पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों को पकड़ा और काबू करने के बाद उनकी जमकर पिटाई भी लगाई। अहाता कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने अरुण सोनी व उसके भाई कृष्णा सोनी निवासी मल्हारगंज व अक्षय राठौर निवासी संगम नगर पर केस दर्ज किया है। आरोपी अरुण व कृष्णा नेपाली हैं और केटरिंग का काम करते हैं। मेडिकल में नशे की पुष्टि भी हुई है।
और इधर, बदमाश ने घर में घुसकर युवती पर चाकू से किया हमला

दो दिन पहले रात के समय बदमाश युवती के घर में घुसा और छेड़छाड करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। उसकी गिरफ्तारी जल्द करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी नहीं देने पर हीरानगर पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा गया है। हीरानगर पुलिस ने आरोपी प्रथम व उसके दो नाबालिग साथियों पर केस दर्ज किया है। प्रथम पर पहले के केस दर्ज हैं और कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर छूटने की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग साथियों के साथ युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो चाकू से चेहर और हाथ पर वार कर उसे घायल किया और धमकाया। पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी फरार है। इस घटना के बाद से युवती का परिवार भयभीत है। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने मामलेे में धारा बढ़ाने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है। वरिष्ठ अफसरों को जानकारी नहीं देने पर स्पष्टीकरण भी मांगा है।

Home / Indore / शराब पीकर कर रहे थे सरेराह हंगामा, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक की सभी के उड़ गए हौश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो