scriptबाहेती को धमकी देने वाले का रिमांड लेगी पुलिस | Police will seek reminder of Baheti | Patrika News
इंदौर

बाहेती को धमकी देने वाले का रिमांड लेगी पुलिस

– आरोपित का है आपराधिक रिकॉर्ड, हत्या के प्रयास का भी है मामला
 

इंदौरJul 11, 2019 / 11:12 am

Lakhan Sharma

Neemuch Crime Letest News In Hindi

Dial 100 attacks on the soldier

इंदौर। उद्योगपति रमेश बाहेती को धमकी देने वाले आरोपित को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। उसका रिमांड लेकर उससे अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अधिकारियों ने आरोपित सूरज सेन का पुराना रिकॉर्ड निकाला है। उस पर हत्या के प्रयास, चाकूबाजी सहित कई मामले दर्ज हैं। मुंबई के बड़े बदमाश प्रतेश का यह साथी है।

एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित को हम कोर्ट में पेश कर रिमांड लेंगे। पता लगाया जा रहा है कि आरोपित सूरज के पास बाहेती की पूरी जानकारी कहां से आई। किसने उन्हें नंबर उपलब्ध करवाए। गौरतलब है कि सत्यसाईं विद्या विहार के ट्रस्टी डॉ. रमेश बाहेती निवासी ने 1 जुलाई को कनाडिय़ा थाने पर लिखित आवेदन देकर जानकारी दी थी कि 16 जून से उन्हें मोबाइल नंबर (9137326744 और 8850753750) से लगातार वॉट्सएप और टैक्स मैसेज आ रहे हैं। कुछ वॉइस मैसेज भी धमकाने के उद्देश्य से भेजे गए। 1 जुलाई के बाद से तीन दिन लगातार उन्हें एक व्यक्ति ने सिर्फ इतना कहकर धमकाया कि ‘तू ज्यादा समझदार बन रहा है, लेन-देन का जो हिसाब है उसे पूरा कर ले.. नहीं करेगा तो अच्छा नहीं होगा… मुझे तेरी तीन बेटियां जो लंदन, सिंगापुर और बैंगलुरू में रहती हैं उनके भी पते मालूम हैं। उन तक भी पहुंच जाएंगे। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की और मुंबई से एक बदमाश को भी पकड़ लिया। पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर अब पूछताछ कर नए खुलासे करेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो