scriptबिजली चोरी पकड़ी तो दी जान से मारने की धमकी, पुलिस आई तो भाग गया | Power theft in indore | Patrika News
इंदौर

बिजली चोरी पकड़ी तो दी जान से मारने की धमकी, पुलिस आई तो भाग गया

घबराए अफसरों ने बुलाई पुलिस और फिर की कार्रवाई

इंदौरApr 10, 2018 / 12:14 pm

Uttam Rathore

abc
इंदौर. पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अफसर फीडरों का एनर्जी ऑडिट करके बिजली चोरी पकडऩे में लगे हैं। इसके चलत सोमवार रात को आजाद नगर फीडर की जांच की गई। इस दौरान अफसरों ने एक घर पर बिजली चोरी पकड़ाने पर जब कार्रवाई करना शुरू की तो परिवारजनों ने हंगामा कर दिया। साथ ही विवाद करते हुए बिजलीकर्मियों को जान से मारने की धमकी अलग दी। इससे घबराए बिजली अफसरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही धमकी देने वाला फरार हो गया। इसके बाद अफसरों ने बिजली चोरी का पंचनामा बनाकर कार्रवाई की।बिजली वितरण कंपनी के डेली कॉलेज जोन में आने वाले आजाद नगर फीडर की सोमवार रात ८ बजे से जांच की गई। जांच के दौरान इंदिरा चौक में मोहम्मद सादिक के मकान की चेकिंग की गई। इसमें पाया गया कि घर में लगे बिजली उपकरणों के हिसाब से मीटर में खपत बहुत कम दर्ज हो रही है। बिजली पोल से आने वाली मेन केबल की जांच करने पर वह दीवार के अंदर से होकर आते दिखी। इस पर बिजलीकर्मियों की टीम को चोरी का शक हुआ। इसके बाद टीम दीवार के अंदर से केबल निकालने की कोशिश करने लगी। यह देख मोहम्मद सादिक का लडक़ा अमजद खान विवाद करने लगा। मौके पर मौजूद जोन के उपयंत्री भास्कर घोष सहित अन्य बिजलीकर्मियों को जान से मारने की धमकी अलग देने लगा। बिजली चोरी पकड़ाने पर कार्रवाई के चलते अमजद काफी देर तक विवाद करने के साथ हंगामा करता रहा। बार-बार बिजली अफसरों को जान से मारने की धमकी मिलने से उपयंत्री घोष ने तत्काल मौके से ही वायरलेस सैट पर पुलिस कंट्रोल रूम को विवाद होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को आता देख विवाद के साथ कार्रवाई का विरोध करने वाला अमजद खान मौके से फरार हो गया। बिजली अफसरों के अनुसार अमजद पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके मौके से फरार होने के बाद बिजली अफसरों ने पुलिस के साए में चोरी का पंचनामा बनाकर घर का कनेक्शन काट दिया। साथ ही केबल जब्त कर ली। लगभग ५० हजार रुपए की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इधर, उपयंत्री घोष ने कहा आजाद नगर फीडर के इंदिरा चौक में मोहम्मद सादिक के घर बिजली चोरी पकड़ाने पर कार्रवाई की गई। इसके चलते उनके बेटे अमजद खान ने विवाद किया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। वैसे भी उस पर पहले से कई प्रकरण दर्ज हंै।
53 पंचनामे बनाकर पकड़ी 16 लाख की चोरी
एनर्जी ऑडिट के चलते डेली कॉलेज जोन में अभी तक 53 पंचनामे बिजली चोरी के बनाए गए हैं जो कि तकरीबन 16 लाख रुपए की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो