scriptश्री हरि धाम में नवग्रह प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा | Pran Prestige of Navagraha Statues in Shri Hari Dham indore | Patrika News
इंदौर

श्री हरि धाम में नवग्रह प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

पूरे क्षेत्र में बना उत्सव सा माहौल, कलश यात्रा की पुष्प वर्षा के साथ जोरदार आगवानी।

इंदौरFeb 24, 2020 / 12:24 am

shatrughan gupta

श्री हरि धाम में नवग्रह प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

श्री हरि धाम में नवग्रह प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा,श्री हरि धाम में नवग्रह प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा,श्री हरि धाम में नवग्रह प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

इंदौर. केट रोड पर स्थित श्री हरि धाम में नवग्रह प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर निकलीं। जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया। श्रद्धालुजन के द्वारा स्थान पर पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत करते हुए अगवानी की गई।
श्री हरिधाम पर स्वामी शुकदेव दास महाराज के सानिध्य में नवग्रह प्रतिमाओं का 46 दिनी प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। आचार्य कौशल किशोर पांडे के आचार्यत्व में हो रहे इस आयोजन के अंतर्गत 42 लाख मंत्र जाप और सवा लाख हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के संरक्षक टीकम गर्ग ने बताया आयोजन की शुरुआत रविवार को कलश यात्रा से हुई। यात्रा फ ूटी कोठी चौराहा से शुरू हुई, जो कि विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री हरि धाम पर पहुंची। इसमें सबसे आगे जहां बटुक केसरिया पताका लहराते हुए चल रहे थे। वहीं उनके पीछे बग्गियों में संत महात्मा गण सवार थे। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने मस्तक पर कलश धारण कर चल रही थी। इस कलश यात्रा में महिलाओं ने केसरिया परिधान पहन रखा था जबकि पुरुष श्वेत परिधान में थे। कलश यात्रा के श्री हरि धाम में पहुंचने के पश्चात प्रायश्चित संकल्प, श्री विष्णु पूजा, दशविध स्नान, पंचगव्य प्राशन, दशदानादी संकल्प लिए जाएंगे।

Home / Indore / श्री हरि धाम में नवग्रह प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो