scriptतेजी से फैल रहा डेंगू, ऐसे करें बचाव | prevention tips of dengue | Patrika News
इंदौर

तेजी से फैल रहा डेंगू, ऐसे करें बचाव

तीन और मरीज मिले, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ज्यादा केस

इंदौरJul 18, 2018 / 10:42 am

amit mandloi

dengue

तेजी से फैल रहा डेंगू, ऐसे करें बचाव

इंदौर. शहर में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तीन और मरीजों की पुष्टि की है। इस वर्ष सरकारी आंकड़ा 36 पहुंचा है, लेकिन हकीकत में यह काफी ज्यादा है। निजी अस्पतालों में जांच में सैकड़ों मरीज मिल चुके हैं।
आइडीएसपी प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया, एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में मेकएलाइजा जांच के बाद तीन पुरुष मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। ये रानीबाग कॉलोनी खंडवा रोड, स्मृति नगर मल्हारगंज और छोटा बांगड़दा की घनी बस्तियों से हैं। इन इलाकों में दवा छिडक़ाव के निर्देश दिए गए हैं। वहीं स्वाइन फ्लू एन१एच१ वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गौरतलब है, अब तक अधिकतर मरीज घनी बस्तियों में सामने आए हैं। इसे लेकर चलाए जा रहे मच्छर रोधी और जागरूकता अभियान बेअसर हो रहा है। एक हकीकत यह भी है, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बाद भी अधिकतर निजी अस्पताल संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए एमजीएम नहीं भेज रहे। मरीजों में लक्षण मिलने पर निजी लैब में जांच की जा रही है।
निजी लैब की रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग मान्य नहीं करता, इसलिए सैकड़ों मरीज मिलने के बाद भी आंकड़ा 36 ही है।
यहां मिल रहे मरीज
एरोड्रम: रुकमणिनगर, बड़ा बांगड़दा, छोटाबांगड़दा, नया बसेरा
मूसाखेड़ी: पंचशील नगर, अजयबाग कॉलोनी, शिवनगर
मल्हारगंज: स्मृति नगर, सुविधि नगर
परदेशीपुरा: नादिया नगर, नंदा नगर
खंडवा रोड: रानीबाग कॉलोनी

इन उपायों से करें डेंगू मच्छरों की रोकथाम
डेंगू (Dengue) मच्छरों को पनपने से रोकना डेंगू से बचाव (Dengue Prevention) का सबसे अच्छा उपाय है। यदि हम अपने घर और आस पास के स्थान पर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें तो डेंगू मच्छरों को पैदा होने से रोक सकते हैं। डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें-
1. डेंगू के मच्छर ज्यादातर साफ पानी से भरे बर्तनों में पनपते हैं। इसलिए घर में रखे पानी के बर्तनों को ढक कर रखें।
2. घर में रखे फूलदान (Flower pot) का पानी रोजाना बदलें।
3. घर के बाहर या गैलरी में रखें गमलों में पानी इकट्ठा न होने दें।
4. घर के आस- पास या छत पर पड़े बेकार टायर, ट्यूब, टूटे हुए मटके, खाली डिब्बों आदि में बरसात का पानी इकठ्ठा न होने दें।
5. घर में स्थित हौदियों, टैंकरों में पानी को साफ रखने के लिए उसमें क्लोरीन की दो चार गोलियां डाल दें।
6. खाली बर्तनों को उलटा करके रखें।
7. अगर घर में कूलर है तो उसका पानी दो या तीन दिन बाद अवश्य बदलें।
8. पक्षियों के खाने- पीने के बर्तनों को हर रोज साफ करें।

Home / Indore / तेजी से फैल रहा डेंगू, ऐसे करें बचाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो