scriptत्योहारों से पहले आयात बढऩे पर 40 फीसदी तक कम हुए ड्राय फ्रूट्स के दाम | Prices of dry fruits reduced by up to 40 percent | Patrika News
इंदौर

त्योहारों से पहले आयात बढऩे पर 40 फीसदी तक कम हुए ड्राय फ्रूट्स के दाम

– मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर प्रशासन की कार्रवाई के कारण भी भाव पर पड़ा असर
– अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के चलते दो महीने पहले भाव रिकॉर्ड स्तर पर थे
 

इंदौरOct 18, 2021 / 08:33 pm

विकास मिश्रा

त्योहारों से पहले आयात बढऩे पर 40 फीसदी तक कम हुए ड्राय फ्रूट्स के दाम

त्योहारों से पहले आयात बढऩे पर 40 फीसदी तक कम हुए ड्राय फ्रूट्स के दाम

इंदौर. त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही ड्राय फ्रूट्स की कीमतों में 40 फीसदी तक की कमी आई है। दो महीने पहले अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के कारण बिगड़े हालातों के चलते ड्राय फ्रूट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हैं। लेकिन, आयात बढऩे के कारण इस महीनें लगातार कीमतें घट रही हैं। सितंबर में 1100 रुपए किलो तक पहुंच गए बादाम की कीम इन दिनों 600 से 700 रुपए किलो तक आ गई है। काजू, किशमिश सहित अंजीर के दामों में खासी कमी आई है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बीच त्योहारों के समय सूखे मेवों के दाम गिरने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। ड्राट फ्रूट्स सस्ते होने से इनसे जुड़ी मिठाई की कीमतों में भी कमी आना तय है। दिवाली के दौरान उपहार स्वरूप ड्रायफ्रूट्स देने की परम्परा निभाना भी आसान होगा।
आयात सुधरने से भाव में कमी

देश में सूखे मेवे का आयात मुख्य रूप से अफगानिस्तान से होता है। वहां के हालात बिगडऩे पर बड़ी मात्रा में माल अलग-अलग पोर्ट पर अटक गया था। स्थितियां सुधरने पर आयात सुधार हो रहा है। हालही में कैलिफोर्निया से करीब 1700 कंटेनर बादाम भारत के लिए रवाना किए गए हैं। आवाक बढऩे के चलते भी यहां कीमतें गिरी हैं। इस कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि दिवाली बाद और कीमतें कम हो सकती हैं।
प्रशासन की सख्ती भी दिखा रही असर

मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है। सियागंज में कुछ लोग बिना पक्के बिल के भी ड्राय फ्रूट्स का कारोबार करते हैं, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते गड़बडिय़ां कम हैं। अधिकांश व्यापार एक नंबर में किया जा रहा है। व्यापारी अधिक स्टॉक नहीं कर रहे हैं, पर्याप्त माल होने के कारण कीमतें कम हुई हैं।
1500 की अंजीर पहुंची 800 तक

अगस्त से अक्टूबर के बीच कई सूखे मेवों की कीमतों में 40 से 50 फीसदी तक की कमी आई है। अगस्त में अच्छी क्वालिटी की अंजीर की कीमतें 1500 रुपए किलो तक पहुंच गई थी, जो इन दिनों 750 से 800 रुपए किलो तक हो गई है। जो बादाम अगस्त अंत तक 950 से 1100 रुपए तक मिल रही थी, उनकी कीमत 600 से 700 रुपए के बीच चल रही है। अन्य सुखे मेवे के भाव में भी गिरावट आई है।
यूं गिरे दाम

ड्राय फ्रूट्स अगस्त अक्टूबर

अंजीर 1200 से 1500 750 से 800

बादाम 950 से 1100 600 से 700

किशमिश 800 से 900 500 से 600

मुनक्का 800 से 900 500 से 650
काजू 950 से 1000 650 से 700

Home / Indore / त्योहारों से पहले आयात बढऩे पर 40 फीसदी तक कम हुए ड्राय फ्रूट्स के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो