scriptVIDEO STORY: प्रसिद्ध खजराना मंदिर के पुजारी को कोरोना, घर के सभी सदस्यों की जांच | priest family of khajrana temple says we are healthy | Patrika News
इंदौर

VIDEO STORY: प्रसिद्ध खजराना मंदिर के पुजारी को कोरोना, घर के सभी सदस्यों की जांच

मध्यप्रदेश में 3 हजार के करीब पहुंच गया कोरोना का आंकड़ा…।

इंदौरMay 05, 2020 / 11:48 am

Manish Gite

indore.png

 

इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के पुजारी भट्ट परिवार के एक सदस्य उमेश भट्ट (नानू महाराज) को भी कोरोना हो गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उनके परिवार के सभी 14 सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि, पुजारी परिवार ने कहा कि हम सभी स्वस्थ हैं।

मंदिर के पंडित अशोक भट्ट परिवार के सदस्यों की पिछले दिनों तबीयत खराब हुई थी। उसके बाद सबसे पहले इनके सबसे बड़े भाई धर्मेंद्र, फिर अशोक और दो दिन बाद छोटे भाई उमेश भट्ट का स्वास्थ्य खराब हो गया। एक हफ्ते के अंतराल में परिवार के लगभग सभी सदस्यों को बुखार आ गया था। इसके बाद उन्होंने अपना इलाज कराया।

 

तीन-चार दिनों में सभी सदस्यों की तबीयत भी ठीक हो गई लेकिन उमेश भट्ट की तबीयत दोबारा बिगड़ गई। उन्हें बेचैनी और घबराहट के बाद अस्पताल ले जाया गया।

पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि उमेश की तबीयत अब ठीक है। उन्हें चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम सभी सदस्य पूरी तरह से होम क्वारंटीन हैं। प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे हैं। उमेश जल्द ही स्वस्थ होकर घर आएंगे। उनकी बाकी की दो रिपोर्ट आना है।

 

तीन हजार के करीब पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंच गया है। इंदौर में सबसे अधिक 1611 संक्रमित हो गए हैं, जबकि भोपाल में 563, उज्जैन 166, जबलपुर 98, खरगोन 77, रायसेन 59, धार 55, खंडवा 47, होशंगाबाद 36, मंदसौर 36, बुरहानपुर 34, बड़वानी 26, देवास 26, रतलाम 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12 संक्रमित हो गए हैं।

प्रदेश में अब तक 165 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सबसे अधिक 77 मौत इंदौर में हुई है। इसके अलावा उज्जैन में 35, भोपाल में 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, होशंगाबाद-रायसेन-मंदसौर में 3-3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हुई है।

जबकि अच्छी खबर भी है है कि प्रदेश में अब तक 856 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें से इंदौर में सबसे अधिक 362, भोपाल में 266,खरगोन में 36, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 12 ठीक हो चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो