scriptलाइव: बोहरा समाज को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सैयदना साहब ने समाज को जीने की राह दिखाई | Prime Minister Narendra Modi arrives in Indore hindi news | Patrika News
इंदौर

लाइव: बोहरा समाज को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सैयदना साहब ने समाज को जीने की राह दिखाई

दाउदी बोहरा समाज की वाअज में शिरकत करने के लिए शुक्रवार सुबह करीब ११.३० बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैफी नगर स्थित बोहरा समाज के मस्जिद में पहुंचे।

इंदौरSep 14, 2018 / 12:12 pm

amit mandloi

narendra modi

narendra modi

इंदौर. दाउदी बोहरा समाज की वाअज में शिरकत करने के लिए शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैफी नगर स्थित बोहरा समाज के मस्जिद में पहुंचे। यहां उनका स्वागत खुद दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन ने किया। प्रधानमंत्री के पहुंचने पर वाअज कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। पीएम के पहुंचने से पहले धर्म गुरु सैयदना साहब ने कहा, समाज के लाखों लोगों को जीने की सीख दी। इस दौरान मस्जिद में मौजद बोहरा समाज के लोग सैयदना की एक झलक पाने को आतुर दिखे।
कार्यक्रम में पीएम के साथ मौजूद रहे सीएम

इंदौर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री का काफिला सैफी नगर स्थित वाअज स्थल के लिए रवाना हुआ। काफिला मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगो का हुजूम लगा पड़ा था। प्रधानमंत्री ने भी लोगों का कार से ही हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम का काफिला करीब आधे घंटे में सैफी नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। पीएम की सुरक्षा को देखते ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहे। काफिला मार्ग पर कड़ी सुरक्षा रही। छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहे।
इन चौराहों से निकला पीएम का काफिला

रूट पर 12 प्रमुख चौराहे पड़ेंगे। पीएम के गुजरने के आधा घंटे पहले इन चौराहों पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। कालानी नगर, रामचंद्र नगर चौराहा, बड़ा गणपति, अंतिम चौराहा, राजमोहल्ला, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा, महू नाका, कलेक्टोरेट, जेएमबी, पलसीकर, माणिकबाग ब्रिज, गुलजार कॉलोनी चौराहा, फिर सैफी नगर। वहीं, बुधवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, युसूफ कुरैशी व अन्य अधिकारी सैफी नगर मसजिद की व्यवस्था देखते रहे। रात में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मसजिद पहुंचीं और व्यवस्थाएं देखीं।
23 जून को भी इंदौर आए थे पीएम

्रमालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 23 जून को इंदौर आए थे। उनके आने-जाने वाले मार्ग में 20 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थान हैं। इन्हें सुरक्षा के मद्देनजर बंद रखा गया है। मस्जिद में प्रवेश के सभी 10 दरवाजों पर एसपीजी और पुलिस का पहरा है। गुरुवार रात को ही समाज के सभी लोगों को संदेश भेजा गया कि शुक्रवार को कोई भी मोबाइल फोन, पानी की बॉटल, बैग या फिर कोई अन्य सामान लेकर नहीं पहुंचे।

Home / Indore / लाइव: बोहरा समाज को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सैयदना साहब ने समाज को जीने की राह दिखाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो