scriptअनेक देशों के खिलाड़ी लडेंग़े आर-पार की लड़ाई | Real Fight | Patrika News
इंदौर

अनेक देशों के खिलाड़ी लडेंग़े आर-पार की लड़ाई

रियल फाइट का भव्य आयोजन

इंदौरNov 21, 2019 / 11:55 am

Anil Phanse

अनेक देशों के खिलाड़ी लडेंग़े आर-पार की लड़ाई

अनेक देशों के खिलाड़ी लडेंग़े आर-पार की लड़ाई

इन्दौर। शहर में इसी वर्ष लगातार दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रियल फाइट का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें भारत के अलावा जर्मनी, अफगानिस्तान, नाइजिरिया के फाइटर भी शामिल हैं। 23 नवंबर का बायपास स्थित वेलवेट गार्डन में होने जा रहे इस रोमांचकारी खेल में कुल 6 फाइट होगी। बेटल नाइट में कुल 12 फाइटर भाग ले रहे हैं। महिलाओं की फाइट अलग से होगी। इस स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करने के लिए जर्मनी के कैलीन, अफगानिस्तान के खालिद खान, ईरान के मोहम्मद हुसैन के अलावा भारत के ऋषभ पटेल, अमित तोमर, कृष्णा पयासी, धरिपा व अन्य खिलाड़ी इंदौरी जमीं पर आ रहे हैं। महिला फाइटर भी रिंग में दम-खम दिखाएगी, अदिति सिंह विदेशी महिला फाइटर से मुकाबला करेगी। यह सभी फाइटें आर-पार की होगी। 5-5 मिनट के कुल 3 राउंड होंगे और फिर उसके बाद विजेता का फैसला होगा। रियल फाइट में एक साथ बाक्सिंग, कराते, कुश्ती व जूडो की अनेक विधाओं का खिलाड़ी प्रदर्शन करते है। इस भव्य आयोजन के लिए वेलवेट गार्डन में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जालीनुमा 8 फीट की ऊंचाई का रिंग बनाया जा रहा है।
फुटबॉल स्पर्धा आज से
इंदौर बागान फुटबॉल क्लब द्वारा 6वीं नईम खान स्मृति जिला स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा नेहरू स्टेडियम में आज से प्रारंभ हो रही है। अनोखी सिलावट ने बताया की इस स्पर्धा में इंदौर व महू की 40 टीमों को प्रवेश दिया गया है। विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ 11 हजार तथा उपविजेता को 5 हजार रुपए की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। पहले दिन यंग एस.एफ. बायज व नयापुरा इलेवन, गोल्डन स्पोट्र्स व नूतन स्पोट्र्स, मार्निगं क्लब व संस्कार क्लब तथा यंग आदिवासी व लीडर्स क्लब के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे।

Home / Indore / अनेक देशों के खिलाड़ी लडेंग़े आर-पार की लड़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो