इंदौर. शिवपुराण में भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्ति गणेश की अवतरण-तिथि बताया गया है जबकि गणेशपुराण के मत से यह गणेशावतार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को हुआ था। गण + पति = गणपति। संस्कृतकोशानुसार गण अर्थात पवित्रक। पति अर्थात स्वामी, गणपति अर्थात पवित्रकों के स्वामी। भगवान गणेश की प्रिय मिठाई है लड्डू। उन्हें भोग में भी लडडू चढ़ाया जाता है।
गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन हम आपको बता रहे हैं रोज और पिस्ता से बनने वाले स्वादिष्ट लड्डू की रेसिपी जिसे हमारे साथ शेयर किया है कृतिका तलरेजा ने।