scriptऐसे बचें स्वाइन फ्लू के कहर से | remedies of swine flu | Patrika News
इंदौर

ऐसे बचें स्वाइन फ्लू के कहर से

देरी से अस्पताल पहुंचने वालों के लिए जानलेवा बना स्वाइन फ्लू, समय पर इलाज शुरू करवाने वाले १६ मरीजों की हालत में सुधार

इंदौरSep 06, 2017 / 11:45 am

अर्जुन रिछारिया

swine flu

swine flu

रणवीर सिंग कंग@ इंदौर. शहर में अब तक 21 मरीजों में स्वाइन फ्लू के एन१एच१ वायरस की पुष्टि हुई है, छह मरीज जान गंवा चुके हैं। अब तक जितने मरीजों की मौत हुई है, वे करीब एक हफ्ता देरी से अस्पताल पहुंचे, जिससे इंफेक्शन ज्यादा फैलने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। सभी मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए यहां आए थे।
शहर से अब तक 173 संदिग्ध मरीजों के सेंपल की जांच के बाद 154 मामलों में रिपोर्ट मिल चुकी है। 21 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिन छह मरीजों की मौत हुई, उनमें से महू के दो, राऊ, बेटमा, बुरहानपुर व रतलाम के एक-एक मरीज थे। दो मरीज डायबिटीज से पीडि़त थे। ये एक सप्ताह देरी से अस्पताल पहुंचे, वहीं जांच के लिए भोपाल भेजे सेंपल की रिपोर्ट भी 42 घंटे बाद मिली, इस तरह पुष्टि होने तक 8-9 दिन बीत चुके थे।ज्
वायरस कैरेक्टर बदलाव भी है कारण
एमवाय अस्पताल में मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉ. धर्मेंद्र झंवर ने बताया, वायरस अपना कैरेक्टर दो-तीन साल में बदलता है, इससे भी संक्रमण खतरनाक हो जाता है। वायरस की कल्चर जांच हर सीजन में होना चाहिए, जिससे प्रभावी दवा दे सकें।
यह हैं लक्षण
– वायरस सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करता है।
– यह पहले नाक, गले व फेफड़े को प्रभावित करता है।
– जुकाम, खांसी, नाक से पानी आना व बार-बार छींक आना।
– बुखार, गले में दर्द, सिर में दर्द, पेट में दर्द, उल्टी व थकान।
– मांसपेशियों में अकडऩ जैसा महसूस होता है।
– सांस लेने में दिक्कत।
कैसे करें बचाव
बच्चों, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को स्वाइन फ्लू का टीका लगवाना चाहिए।
संक्रमित को मास्क लगाकर रहना चाहिए, ताकि किसी और को न हो सके।
बुखार आने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
बीमारी को लेकर लापरवाही घातक।
यह हैं हाई रिस्क पर
गर्भवती महिलाएं, चूंकि उन्हें आम दवाएं नहीं दी जा सकतीं
डायबिटीज, कैंसर, किडनी व हार्ट पेशेंट
5 साल से कम या 65 वर्ष से अधिक उम्र के मरीज

जागरुकता जरूरी
&शहरी इलाके में मरीजों के जल्दी अस्पताल पहुंचने से कोई मौत नहीं हुई। लक्षण दिखने या बुखार आने पर तुरंत चिकित्सा परामर्श लेना चाहिए।
डॉ. आशा पंडित, प्रभारी, आरडीएसपी

Home / Indore / ऐसे बचें स्वाइन फ्लू के कहर से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो