scriptइंदौर में घर-घर हुई साईं पालकी यात्रा की अगवानी | Sai Palki Yatra received door-to-door in Indore | Patrika News
इंदौर

इंदौर में घर-घर हुई साईं पालकी यात्रा की अगवानी

नगर भ्रमण पर निकले साईं बाबा। अलसुबह हजारों भक्तों ने की आरती।

इंदौरMar 07, 2020 / 12:47 am

shatrughan gupta

इंदौर में घर-घर हुई साईं पालकी यात्रा की अगवानी

इंदौर में घर-घर हुई साईं पालकी यात्रा की अगवानी

इंदौर. श्री इंदौर शहर साईंभक्त सेवा समिति द्वारा 26 दिवसीय साईं बाबा प्रभातफेरी महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को हनुमान मंदिर अनूप टॉकिज से हुई। इसमें हजारों भक्त शामिल हुए। भक्तों ने शंखनाद व बाबा की आरती की। इसके बाद प्रभातफेरी क्षेत्र की कॉलोनियों और मोहल्लों से निकाली गई। भक्तों ने घर-घर पालकी की अगवानी की। आयोजक पं. महेश शर्मा ने बताया, भगवान शिव की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य किया। युवाओं की टोली बाबा के भजनों पर नाचते-झूमते चली। महिलाओं ने घरों के बाहर रंगोली, दीप व विद्युत सज्जा कर बाबा की आरती की। मार्ग पर सामाजिक संस्थाओं ने प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। साईंभक्तों को 2 अप्रैल को बड़ा गणपति मंदिर से निकाली जाने वाली साईं पालकी यात्रा का आमंत्रण भी दिया गया। प्रभातफेरी में भजन गायक सुरेश अय्यर, श्रीराम पाटीदार, गोपाल शर्मा, भवानी ठाकुर, आदि गायकों ने क्षेत्र को साईंमय बना दिया।
आज प्रजापत नगर से प्रभातफेरी
दूसरी प्रभातफेरी शनिवार सुबह 5 बजे प्रजापत नगर से निकाली जाएगी। आयोजक पं. राधेश्याम बछाने ने बताया, कि साईं बाबा की प्रभातफेरी के मार्ग को विद्युत सज्जा कर सजाया गया है। रहवासियों द्वारा बाबा की अगवानी में घरों के बाहर 5 दीपक और रंगोली से साज-सज्जा की जाएगी।

Home / Indore / इंदौर में घर-घर हुई साईं पालकी यात्रा की अगवानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो