scriptजुलाई में भी बंद रहेंगे स्कूल, बैठक में लेंगे अंतिम फैसला | Schools will remain closed in July , final decision in meeting | Patrika News
इंदौर

जुलाई में भी बंद रहेंगे स्कूल, बैठक में लेंगे अंतिम फैसला

लेकिन एक बार फिर अब जुलाई में स्कूलों को बंद रखने की बात सामने आ रही है।

इंदौरJun 14, 2020 / 09:58 am

KRISHNAKANT SHUKLA

जुलाई में भी बंद रहेंगे स्कूल, बैठक में लेंगे अंतिम फैसला

जुलाई में भी बंद रहेंगे स्कूल, बैठक में लेंगे अंतिम फैसला

इंदौर। कोरोना महामारी के कारण मार्च में जब से स्कूल बंद हुए तब से अभी तक स्कूलों के खुलने की कोई संभावना ही नहीं बन पा रही है। अभी कुछ दिनों पहले सीएम शिवराज ने जुलाई में स्कूलों को खोलने की बात कही थी, लेकिन एक बार फिर अब जुलाई में स्कूलों को बंद रखने की बात सामने आ रही है।

जुलाई में स्कूल बंद ही रहेंगे
शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व सहायता समूह से बातचीत के दौरान संकेत दिए है कि जुलाई में भी स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोरोना को देखते हुए अभी हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा सकता है। अब जुलाई में भी स्कूल नहीं खुलेंगे, लेकिन जून के अंत में इसको लेकर एक बैठक होगी। उसके बाद ही आगे के फैसले किए जाएंगे। मैं इतना कह सकता हूं कि जुलाई में स्कूल बंद ही रहेंगे।’

30 जून तक दिया गया था अवकाश
इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 30 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में छुटि्टयां घोषित की गई थीं। इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी अवकाश दिया गया है। इसी को लेकर चर्चाएं गर्म थीं कि, अब जबकि संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तो क्या बच्चों की स्कूली अवकाश अवधि बढ़ाई जाएगी। लेकिन, अब शिवराज के फैसले के बाद स्थितियां स्पष्ट हो गई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो