scriptविदेश जाने से रुके हुए लोगों के लिए नगर निगम ने की विशेष व्यवस्था | second dose of covishild can be administered even before 84 days | Patrika News

विदेश जाने से रुके हुए लोगों के लिए नगर निगम ने की विशेष व्यवस्था

locationइंदौरPublished: Jun 14, 2021 05:09:50 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

केंद्र सरकार ने विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं…..

gettyimages-1299308137-170667a.jpg

vaccine

इंदौर। कोरोना वैक्सीनेशसन के कारण विदेश जाने से रुके हुए लोगों के लिए नगर निगम ने विशेष व्यवस्था की है। ये लोग नेहरू पार्क स्मार्ट सिटी कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। जहां उन्हें कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 84 दिनों के पहले भी लगाया जा सकेगा।

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

केंद्र सरकार के नियम के तहत कोविशिल्ड का दूसरा डोज पहला डोज लगने के 84 दिन बाद लगाया जाना है। जिसके चलते कई विदेश जाने वालों को परेशानी आ रही है। इनमें शैक्षणिक, रोजगार, खेल आदि के उद्देश्य से बाहर जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।

इनके लिए केंद्र सरकार ने विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते ऐसे लोग आवश्यक दस्तावेज के साथ इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड कार्यालय में दस्तावेज जमा करवा सकेंगे। जिसके बाद उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वैक्सीनेशन जानकारी दी जाएगी। 31 अगस्त तक के लिए ये व्यवस्था रहेगी।

gettyimages-1292448382-170667a.jpg

ये दस्तावेज देना होंगे आवेदन के साथ

– दस्तावेज जिससे यह सिद्ध हो सके कि कोविशील्ड प्रथम डोज के बाद 28 दिन हो चुके हैं।

– शैक्षणिक उद्देश्य के लिए प्रवेश आदि से संबंधित दस्तावेज।

– छात्र अगर विदेशी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत है तथा अध्ययन को सतत रखने हेतु वापस विदेश यात्रा करना चाह रहे हो तो उस संबंध में दस्तावेज ।

– रोजगार संबंधी आवश्यक दस्तावेज।

– टोक्यो ओलंपिक खेल में संबंधित सम्मिलित होने बाबत दस्तावेज ।

– पासपोर्ट की सत्यापित फोटो कॉपी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x81xh3l
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो