scriptजैन धर्म का बड़ा तीर्थ है श्रवणबेलगोला, यहां है भगवान ‘बाहुबली’ | shravanbelgola biggest jain holy palace in hasan karnatak | Patrika News
इंदौर

जैन धर्म का बड़ा तीर्थ है श्रवणबेलगोला, यहां है भगवान ‘बाहुबली’

कर्नाटक में हासन जिले की पहाड़ी पर बसा है जैन तीर्थ, श्रवणबेलगोला में दो दिनी राष्ट्रीय जैन युवा सम्मेलन

इंदौरOct 22, 2017 / 08:42 pm

amit mandloi

shravanabelagola mahamastakabhisheka
पांच हजार युवा श्रवणबेलगोला के इतिहास में पहली बार भगवान बाहुबली स्वामी की पहाड़ी विंध्यगिरि पर्वत की हेरिटेज वॉक करेंगे।

श्रवणबेलगोला में दो दिनी राष्ट्रीय जैन युवा सम्मेलन २८ से, भगवान बाहुबली महामस्तकाभिषेक में देशभर से एकत्र होंगे युवा, सम्मेलन की कमान इंदौर को मिली
इंदौर. भगवान बाहुबली स्वामी महामस्तकाभिषेक-2018 के पूर्व राष्ट्रीय जैन युवा सम्मेलन का आयोजन 28-29 अक्टूबर को श्रवणबेलगोला में होगा। इसमें इंदौर सहित देशभर से हजारों युवा शामिल होंगे और हेरिटेज वॉक भी करेंगे। सम्मेलन में १० सत्रों में १८ क्षेत्रों के ५४ युवाओं का सम्मान होगा।
युवा सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रदीपकुमारसिंह कासलीवाल व मुख्य संयोजक हसमुख जैन गांधी ने बताया, देशभर के विभिन्न गांव, नगरों के प्रतिनिधि युवा साथी बड़ी संख्या में श्रवणबेलगोला पहुंच रहे हैं। जगद्गुरु कर्मयोगी, स्वस्तिश्री, चारुकीर्ति भट्टारक स्वामी के नेतृत्व व मार्गदर्शन के साथ ही श्रवणबेलगोला में चातुर्मासरत आचार्य वर्धमानसागर सहित ८४ पिच्छीधारी संतों के पावन सान्निध्य में कार्यक्रम होंगे। २८ को प्रात: 9.30 बजे से सम्राट चंद्रगुप्त सभा मंडप में मंगल कलश स्थापना, शोभा यात्रा का आयोजन राजर्षि धर्माधिकारी, पद्मविभूषण डॉ. डी. वीरेंद्र हेगड़े के मुख्य आतिथ्य में होगा। उद्घाटन अवसर पर मंत्री ए. मंजू व प्रमोद माधवराज सहित अनेक राजनेता सम्मिलित होंगे। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाली युवा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सम्मेलन की जिम्मेदारी इंदौर के दिगंबर जैन समाज को मिली है।
एक कैप एक टी-शर्ट में हेरिटेज वॉक
29 अक्टूबर को प्रात: 7 से 9 बजे तक देशभर के लगभग पांच हजार युवा श्रवणबेलगोला के इतिहास में पहली बार भगवान बाहुबली स्वामी की पहाड़ी विंध्यगिरि पर्वत की परिक्रमा करेंगे। इसे हेरिटेज वॉक नाम दिया गया है । प्रात:कालीन सत्र में इन्फोबिंस टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के चेयरमैन एमडी सिद्धार्थ सेठी की अध्यक्षता में धीरज जैन, श्वेता पापड़ीवाल का विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होगा। दोपहर में सांसद राजू शेट्टी की अध्यक्षता में अनिल बडक़ुल का वक्तव्य
होगा। संचालन डॉ. अनुपम जैन करेंगे।

Home / Indore / जैन धर्म का बड़ा तीर्थ है श्रवणबेलगोला, यहां है भगवान ‘बाहुबली’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो