scriptपूर्व मंत्री के बारे में श्वेता से पूछताछ | Shweta questioned about former minister | Patrika News
इंदौर

पूर्व मंत्री के बारे में श्वेता से पूछताछ

जेल में बोली- मैंने किसी के नाम नहीं बताए

इंदौरOct 05, 2019 / 11:36 am

Manish Yadav

पूर्व मंत्री के बारे में श्वेता से पूछताछ

पूर्व मंत्री के बारे में श्वेता से पूछताछ

इंदौर@ मनीष यादव

जेल में बंद हनी ट्रैप की आरोपित अब जेल में दूसरे कैदियों के साथ घुलने-मिलने लगी है। अपने केस के बारे में भी बात कर रही है। पुलिस की दोबारा हुई पूछताछ के बारे में जेल में बात की है। बताया जाता है कि श्वेता विजय जैन का कहना है कि एक पूर्व मंत्री के बारे में मुझसे पूछताछ की गई। उसने किसी के नाम नहीं लिए हैं।
मामले में पांचों आरोपित श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी, आरती दयाल और एक अन्य जिला जेल में बंद हैं। श्वेता जैन से पुलिस पूछताछ के बारे में पूछा गया था। उसका कहना था कि एक पूर्व मंत्री से रिश्ते को लेकर पुलिस उससे काफी कुछ पूछ रही थी। उनसे मुलाकात से लेकर इस पूरे प्रकरण और दूसरे मामलों में उनका क्या रोल था। उससे कुछ और नामों के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने कोई नाम नहीं लिए हैं। बरखा भी अब दूसरे कैदियों से मिलने-बात करने लगी है। उसका कहना है कि वह दोनों श्वेता से फेसबुक के जरिए मिली थी। उनसे दोस्ती हुई और वह उनके चक्कर में फंस गई। कल श्वेता स्वप्निल जैन जैन का पति उससे मिलने के लिए पहुंचा था। जेल में आने के बाद वह काफी हड़बड़ी में दिखा। आते ही स्टाफ से जल्द से जल्द पत्नी से मिलाने के लिए बोलने लगा। उसने पूरे समय बात भी नहीं की।

Home / Indore / पूर्व मंत्री के बारे में श्वेता से पूछताछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो