scriptस्मार्ट सिटी रोड़…जयरामपुर से गोराकुंड तक बनने वाली सड़क की मार्किंग शुरू | Smart City Road...marking from Jairampur to goraakund | Patrika News
इंदौर

स्मार्ट सिटी रोड़…जयरामपुर से गोराकुंड तक बनने वाली सड़क की मार्किंग शुरू

सेंटर लाइन डलने के बाद 60 फीट चौड़ाई के हिसाब से बाधक निर्माणों पर लगाएंगे निशान, लोगों के 15 से 20 फीट तक टूटेंगेे मकान-दुकान

इंदौरJun 21, 2019 / 11:08 am

Uttam Rathore

indore

स्मार्ट सिटी रोड़…जयरामपुर से गोराकुंड तक बनने वाली सड़क की मार्किंग शुरू

इंदौर. जयरामपुर से नृसिंह बाजार और सीतलामाता बाजार होते हुए गोराकुंड तक बनने वाली सड़क की मार्किंग शुरू हो गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 60 फीट तक रोड चौड़ीकरण होगा। इसके लिए सड़क के बीच सेंटर लाइन डालने का काम आज सुबह से शुरू किया गया। इसके बाद रोड की चौड़ाई के हिसाब से दोनों और बाधक निर्माण हटाने के लिए निशान लगाए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़कों का चौड़ीकरण निगम कर रहा है। इसके चलते महूनाका चौराहा से बियाबानी और मालगंज से लोहार पट्टी होते हुए टोरी कॉर्नर तक सड़क चौड़ीकरण किया गया, वहीं सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड के बीच काम चल रहा है। जिंसी डिङपो से बड़ा गणपति चौराहा से गणेशगंज होते हुए राज मोहल्ला सड़क का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है। अब निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयरामपुर से छत्रीबाग, नृसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार होते हुए गोराकुंड चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण करने का मुहूर्त निकाल लिया है। इसके चलते आज सुबह 6 बजे से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सड़क निर्माण से जुड़े अफसरों ने रोड के बीच सेंटर लाइन डालने का काम शुरू किया।
चौड़ीकरण से लोगों को मिलेगी राहत
महापौर मालिनी गौड़ और आयुक्त आशीष सिंह के आदेश पर गोराकुंड चौराहे से सीतलामाता बाजार होते हुए नृसिंह बाजार चौराहे तक रोड के बीच सेंटर लाइन डालने काम निगम अफसर नरेश जायसवाल, सुधीर गुल्वे और नरेंद्र कुरील ने किया। रोड की चौड़ाई 18 मीटर यानी 60 फीट के हिसाब से सेंटर लाइन डाली जा रही है। सेंटर लाइन डलने के बाद रोड की दोनों साइड 9-9 मीटर के हिसाब से बाधक निर्माण पर निशान लगाए जाएंगे। इसके बाद निगम रोड बनाने में बाधित निर्माण को हटाएगा जो कि किसी चुनौती से कम नहीं है। अभी रोड की चौड़ाई 30 से 40 फीट के आसपास है। अब 60 फीट चौड़ी रोड बनने से लोगों के निर्माण 15 से 20 फीट तक टूटेंगे। हालांकि निगम इस रोड के चौड़ीकरण होने से काफी राहत भी मिलेगी, क्योंकि अभी प्रमुख बाजार होने से यातायात काफी बाधित होता है। साथ ही जाम अलग
लगता है।

Home / Indore / स्मार्ट सिटी रोड़…जयरामपुर से गोराकुंड तक बनने वाली सड़क की मार्किंग शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो