scriptदावे फेल : रीडिंग महीने की अंतिम तारीख पर, बिल आ रहे 15 दिन बाद | smart meter reading in end of month and bill after 15 days | Patrika News
इंदौर

दावे फेल : रीडिंग महीने की अंतिम तारीख पर, बिल आ रहे 15 दिन बाद

स्मार्ट के साथ सामान्य मीटर वाले उपभोक्ता भी परेशान हैं। ऐसे में लोग बिल नहीं भर पाते और पेनल्टी लग रही है।

इंदौरOct 15, 2019 / 05:21 pm

हुसैन अली

दावे फेल : रीडिंग महीने की अंतिम तारीख पर, बिल आ रहे 15 दिन बाद

दावे फेल : रीडिंग महीने की अंतिम तारीख पर, बिल आ रहे 15 दिन बाद

इंदौर. स्मार्ट मीटर लगने के बावजूद बिजली बिल वितरण में देरी हो रही है, जबकि रीडिंग हर माह की आखरी तारीख पर समय से पहुंच जाती है। बिल 15 से 20 तारीख के बीच मिल रहे हैं। राशि जमा करने की तय तारीख से चार दिन पहले लोगों को बिल मिल रहे हैं, जो बिजली वितरण कंपनी प्रबंधन के कामकाज की पोल खोल रहे हैं। स्मार्ट के साथ सामान्य मीटर वाले उपभोक्ता भी परेशान हैं। ऐसे में लोग बिल नहीं भर पाते और पेनल्टी लग रही है।
दरअसल, बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को हर माह 5 तारीख तक बिल जारी करने का दावा किया था, जो फेल हो गया। शहर में 80 हजार के आसपास स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। इनसे महीने के अंतिम दिन तक सीधे कंपनी मुख्यालय पोलोग्राउंड स्थित एमटी बिल्डिंग के कंट्रोल रूम रीडिंग पहुंच जाती है। यहां से बिलिंग सेक्शन जाती है। इसके बाद बिल प्रिंट होते हैं। बिल वितरण में देरी हो रही है।
उदाहरण के लिए स्मार्ट मीटर से रीडिंग 30 सितंबर को कंपनी के पास पहुंच गई, लेकिन उपभोक्ताओं को 15 से 20 अक्टूबर के आसपास बिल मिल रहे हैं, जबकि प्रबंधन ने दावा किया था कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 5 तारीख तक बिल पहुंच जाएंगे।
साथ ही जमा करने के लिए 5 से 6 दिन का समय मिलेगा। कंपनी का यह दावा पूरी तरह से फेल है। कंपनी समय से बिल वितरण करे तो राजस्व भी अच्छा प्राप्त हो। लोग बिना वजह की पेनल्टी से बच जाएं। कंपनी प्रबंधन सप्लाय व्यवस्था सुधारने पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, लेकिन बिलिंग सिस्टम नहीं सुधार पा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो