script44 उमंग वाटिका लेंगी आकार | SmartCity | Patrika News
इंदौर

44 उमंग वाटिका लेंगी आकार

बच्चे व बुजुर्ग प्राकृति फूल, फल, पेड़, मिट्टी का स्पर्श कर, देख कर व छूकर वास्तविक स्वरूप में अनुभव कर सकेंगे। बच्चों के मनोरंजन व बुजुर्गों की सुविधा अनुसार संसाधन व इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा। लाइटिंग भी ऐसी होगी, जिससे बच्चों को शार्पनेस का अनुभव न हो।

इंदौरMay 27, 2023 / 06:57 pm

रमेश वैद्य

44 उमंग वाटिका लेंगी आकार
इंदौर. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने अब वार्ड स्तर पर काम शुरू किया है। 22 वार्ड में दिव्यांग, बच्चे व बुजुर्गों के लिए 44 समावेशी उमंग वाटिका बनाने का निर्णय बोर्ड ने लिया है। इनमें बच्चे व बुजुर्ग प्राकृति फूल, फल, पेड़, मिट्टी का स्पर्श कर, देख कर व छूकर वास्तविक स्वरूप में अनुभव कर सकेंगे। बच्चों के मनोरंजन व बुजुर्गों की सुविधा अनुसार संसाधन व इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जाएगा। लाइटिंग भी ऐसी होगी, जिससे बच्चों को शार्पनेस का अनुभव न हो।
पार्क में प्ले ग्राउंड, नेचुरल्स वाटिकाएं, फूल की दीवार, पब्लिक स्पेस और स्मार्ट इंट्रीगेट रहेंगे। पार्क के निर्माण प्राकृतिक मटेरियल का उपयोग होगा। जैसे ग्रास पेवर्स, मिट्टी के खिलौने, प्राकृतिक पत्थर, शार्पलेस राउंड एज वाली कुर्सिया, सॉफ्ट लाइट, हीङ्क्षटग और रेडिएशन फ्री, वाटर रिचार्जिंग सुविधा, स्मूथ मूवमेंट के लिए सुविधाजनक फुटपाथ व सडक़ें, कलरफुल साइनएज, लाइट एंड साउंड टेक्निक आधारित टच एंड फील वस्तुएं आदि।
यूएस-इजराइल के पार्क की तर्ज पर डिजाइन
पार्क यूएस के कोलोराडो के रॉकेट पार्क, इजराइल के राअनाना पार्क की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह का कहना है, यह कॉन्सेप्ट बुजुर्ग और बच्चों में प्रकृति के रीयल सेंस और आनंद का अनुभव कराने के लिए तैयार किया गया है, जिससे वे भी अपना कुछ समय प्रकृति के साथ बीता सकें।
ये सुविधाएं मिलेंगी
पार्क में बच्चे रेत, मड, वाटर, पेड़-पौधों के साथ खेल-कूद का आनंद उठा सकेंगे।
ओपन जिम होगी, जिसमें
बच्चे और बुजुर्ग एक्सरसाइज
कर सकेंगे।
छोटे बच्चों के लिए साथ बैठने और खेलने के जोन होंगे।
खेलने, वॉकिंग करने के लिए जगह और फुटपाथ बनाएंगे।
पेड़ों की छायादार स्पेस रहेगी। फिजिकल एक्टिविटी के लिए ग्रीन माउंड रहेंगी।
अलग-अलग प्रकार के झूले, व्हील चेयर और बच्चों के खेलने के सामान होंगे।
बलेंस बीम, रोमांचक खेल के लिए टनल, फ्री आर्ट वाल और प्राकृतिक रोमांचक खेल रहेंगे।
बुजुर्गों के लिए विशेष क्षेत्र बनाए जाएंगे, जहां योग और प्रेरक चर्चाएं हो सकें।
पीने के पानी, डस्टबीन, लाइट साउंड आधारित गेट रहेंगे।
खास बात
स्वाद व सुगंध – इसके लिए फूल और फलदार पौधे, रेत, झाड़ी और शो प्लांट लगाए जाएंगे।
कलरफुल माहौल – रंग-बिरंगी दीवार, टेक्टस पेटर्न, नेचुरल लेंड स्केङ्क्षपग।
स्पर्श अनुभव – पेङ्क्षवग पेटर्न वाल और सडक़।
ध्वनि-संगीत – बर्ड, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट,
फव्वारें, हवा आदि।

Home / Indore / 44 उमंग वाटिका लेंगी आकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो