scriptइंदौर जिले के बालकों ने जीता स्वर्ण, बालिकाओं में जीता रजत | Softball Torunament | Patrika News
इंदौर

इंदौर जिले के बालकों ने जीता स्वर्ण, बालिकाओं में जीता रजत

राज्य सॉफ्टबॉल स्पर्धा का समापन

इंदौरNov 16, 2019 / 12:20 pm

Anil Phanse

इंदौर जिले के बालकों ने जीता स्वर्ण, बालिकाओं में जीता रजत

इंदौर जिले के बालकों ने जीता स्वर्ण, बालिकाओं में जीता रजत

इन्दौर। जिला सॉफ्टबॉल संगठन द्वारा आयोजित सबजूनियर राज्य सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में मेजबान इंदौर जिले ने टीकमगढ़ को 3-0 से हराकर बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में उसे हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में देवास ने इंदौर को रोमांचक अंदाज में 1-0 से मात दी। तीसरा स्थान क्रमश: उज्जैन व भोपाल ने हासिल किया। पुरस्कार वितरण डॉ. शशांक वझे, राजकुमार सहगल, समीर गुप्ते के आतिथ्य में हुआ। रुद्रेश सिंह ठाकुर एवं राशि गौड़ को स्पर्धा का बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड दिया गया। इस राज्य स्पर्धा से आगामी माह में जाने वाली मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल बालक एवं बालिका टीमों के खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इस अवसर पर राकेश मिश्रा, सविता पारखे, सुबोध चौरसिया, प्रवीण दवे, राहुल सिंह ठाकुर, सीमा कश्यप, प्रज्वल कसेरा, नयन दवे, रवि सिंह चौहान, विक्रम ठाकुर उपस्थित थे।
भरत व रितिक सेमीफायनल में
नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही 33 वीं राज्य रैंकिंग स्नूकर स्पर्धा अंतिम व रोमांचक दौर में पहुंच गई है। भरत सिसौदिया, रितिक जैन केतन चावला व पियूष कुशवाह ने सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फायनल में भोपाल के भरत सिसौदिया ने अपने ही शहर के चेतन्य कुमार को 3-0 से, इंदौर के रितिक जैन ने भोपाल के प्रियंक जायसवाल को कडे संघर्ष के बाद 3-2 से, इंदौर के केतन चावला ने जबलपुर के सुमित नायडु को 3-0 से तथा भोपाल के पियूष कुशवाह ने विदिशा के रिषभ पिटलिया को 3-1 से पराजित कर अंतिम चार में अपना स्थान सुनिश्चित किया। पांचवे तथा सातवें स्थान के लिये भी मुकाबले खेले गए, जिसमें प्रियंक जायसवाल ने चेतन्य कुमार को 2-0 से हराकर पांचवा स्थान हासिल किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो