scriptयात्रियों को रेलवे की सौगात, इन दो शहरों के बीच 5 जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन | special train between mhow and allahbad will run from 5 july | Patrika News
इंदौर

यात्रियों को रेलवे की सौगात, इन दो शहरों के बीच 5 जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों को रेलवे की सौगात, इन दो शहरों के बीच 5 जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन

इंदौरJun 30, 2019 / 11:46 am

हुसैन अली

train

यात्रियों को रेलवे की सौगात, इन दो शहरों के बीच 5 जुलाई से चलेगी स्पेशल ट्रेन

इंदौर. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे मंडल ने डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया, गाड़ी संख्या 04120 डॉ. अंबेडकर नगर- इलाहाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 5 से 19 जुलाई तक डॉ. आंबेडकर नगर से हर शुक्रवार को दोपहर 12.20 बजे चलकर इंदौर 13.25 बजे, देवास 14.25 बजे, मक्सी एवं शुजालपुर होते हुए शनिवार सुबह 5.30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04119 इलाहाबाद से डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 4 से 18 जुलाई तक प्रति गुरुवार को इलाहाबाद से रात 10.10 बजे चलकर इंदौर 4.45 बजे होते हुए अगले दिन शुक्रवार सुबह 5.50 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
indore
6 ट्रेनों में थर्ड एसी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे

इंदौर से चलने वाली 6 ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त एक थर्ड एसी कोच 1 जुलाई से लगाए जा रहे हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की बढ़ती ही संख्या को देखते हुए की जा रही है। जानकारी के अनुसार इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच दो से 30 जुलाई तक लगाया जाएगा। इसी प्रकार हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच 4 से एक अगस्त तक, इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में थर्ड एसी एक से 31 जुलाई तक, राजेंद्र नगर इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी 8 से 29 जुलाई तक, इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में थर्ड एसी 6 से 27 जुलाई तक और राजेंद्र नगर इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी 8 से 29 जुलाई तक लगाए जाएंगे।
indore
उठने लगी महू-सनावद रेल खंड को बंद करने की मंाग

रतलाम-खंडवा ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट में रतलाम से महू रेल खंड के बीच ट्रेन संचालन शुरू हो चुका है। खंडवा-निमाडख़ेड़ी के बीच ब्रॉडगेज लाइन पूरी हो चुकी है, लेकिन महू-सनावद के बीच वर्षों बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया है। फिलहाल रतलाम मंडल यह भी तय नहीं कर पाया है कि सनावद-महू के बीच अलग-अलग हिस्सों में काम किया जाएगा या फिर एक साथ पूरे ट्रैक का काम शुरू होगा। इधर, महू-इंदौर के यात्री खंडवा को जोडऩे वाली लाइन को जल्द शुरू करने के लिए दबाव बना रहे हैं। हाल ही में महू-इंदौर रेल यात्री संघ द्वारा रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर महू-सनावद रेल लाइन बंद करने के लिए कहा गया है ताकि तेजी से काम श्ुारू हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो