scriptतहसील कार्यालय में दो हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी को पकड़ा | speed money | Patrika News
इंदौर

तहसील कार्यालय में दो हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी को पकड़ा

लोकायुक्त इंदौर की टीम की कार्रवाई

इंदौरJan 21, 2020 / 01:38 am

रमेश वैद्य

तहसील कार्यालय में दो हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी को पकड़ा

कंचन तिवारी, रिश्वत लेते पकड़ी गई पटवारी।

हरसूद/ इंदौर. लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने सोमवार दोपहर महिला पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। महिला पटवारी कंचन तिवारी ने किसान से कृषि भूमि नामांतरण के बाद ऑनलाइन पावती देने के नाम पर ढाई हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में दो हजार रुपए लेने को राजी हुई। किसान राहुल बांके की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की। सोमवार को किसान तहसील कार्यालय हरसूद पहुंचा और पटवारी कक्ष में जैसे ही पटवारी कंचन तिवारी को रिश्वत के २ हजार रुपए दिए लोकायुक्त पुलिस ने धरदबोचा।
आवेदक राहुल बांके के पिता रामजीवन बांके के नाम से ग्राम निशानियां माल में 0.48 हेक्टेयर कृषि भूमि थी। इसका नामांतरण पिता से आवेदक को कराने के लिए आवेदक की ओर से तहसील कार्यालय हरसूद में आवेदन दिया। इसकी पावती आवेदक को दी, पर पावती को ऑनलाइन नहीं चढ़ाया। इसकी एवज में महिला पटवारी कंचन तिवारी से 2500 रुपए रिश्वत के रूप में मांग की जा रही। आवेदक लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत के बाद सोमवार को टीम ने महिला पटवारी को दो हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया। लोकायुक्त टीम महिला पटवारी को थाने लाई, जहां से उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। किसान राहुल बांके की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की। सोमवार को किसान तहसील कार्यालय हरसूद पहुंचा और पटवारी कक्ष में जैसे ही पटवारी कंचन तिवारी को रिश्वत के २ हजार रुपए दिए लोकायुक्त पुलिस ने धरदबोचा। कार्रवाई में लोकायुक्त विशेष पुलिस इंदौर निरीक्षक राहुल गजभइये, सुनील उईके, आरक्षक प्रमोद, विजय कुमार और शैलेंद्र बघेल शामिल रहे।

Home / Indore / तहसील कार्यालय में दो हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो