scriptमलेरिया निरोधक माह की शुरुआत | Start of malaria prevention month | Patrika News
इंदौर

मलेरिया निरोधक माह की शुरुआत

– माहभर चलेगा जागरुकता अभियान
 

इंदौरJun 01, 2019 / 11:07 am

Lakhan Sharma

crime

मलेरिया निरोधक माह की शुरुआत

इंदौर।
स्वास्थ्य विभाग ने आज से ३० जून तक के लिए मलेरिया निरोधक सप्ताह की शुरुआत की गई। सुबह ८ बजे इसके लिए सीएमएचओ कार्यालय से जागरुकता रैली निकाली गई। इसका शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने किया।

डॉ. जडिय़ा ने बताया कि मुख्यालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आज से मलेरिया निरोधक माह की शुरुआत की गई है। इसके तहत हमने एमटीएच कंपाउंड स्थित कार्यालय से रीगल चौराहे तक और वहां से वापस कार्यालय तक जागरुकता रैली निकाली। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इस तरह की रैली निकाली गई। इसके साथ ही इस पूरे माह हम आम लोगों को मच्छरों से बचने के उपाय, लार्वा रोकने के उपाय और लार्वा खत्म करने के तरीके सिखाएंगे। मलेरिया विभाग की ३५ टीमें पूरे माह आम लोगों के घरों व कार्यालयों में जाकर जागरुक करेंगी। लोगों को बताया जाएगा कि बुखार आने पर क्या करना है। मलेरिया के क्या लक्षण हो सकते हैं। हम आम लोगों से कहना चाहते हैं कि बुखार आने पर अपने नजदीकी किसी भी स्वास्थ्य केंद्रा पर पहुंचे जहां जांचें और उपचार पूरी तरह फ्री है। जिला मुख्यालय से हम नियमित इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो