scriptइंदौर जिला व एकेडमी की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में | State Kabaddi Tournament | Patrika News
इंदौर

इंदौर जिला व एकेडमी की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में

राज्य कबड्डी स्पर्धा में उमड़े हजारो दर्शक

इंदौरOct 12, 2019 / 11:06 am

Anil Phanse

इंदौर जिला व एकेडमी की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में

इंदौर जिला व एकेडमी की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में

इंदौर। प्रभात क्लब की मेजबानी में आयोजित राज्य कबड्डी स्पर्धा के अंतर्गत खेले गए बालिकाओं के मुकाबले में इंदौर जिला तथा इंदौर एकेडमी ने ग्रुप मैचों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है। इन दो टीमों के साथ सागर व उज्जैन की टीमें भी अंतिम सोलह में पहुंच गई है। बालिकाओं के लीग मैचों में सीहोर ने सतना को 15-4 से, सागर ने इंदौर एकेडमी को 28-20 से, सागर ने विदिशा को 27-21 से तथा इंदौर ने उज्जैन को 14-3 से मात दी। पुरुष वर्ग के मुकाबलों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। सिंगरोली कार्पोरेशन व सीहोर का मुकाबला रोमांचक अंदाज में 19-19 से टाई रहा। पुरुषों के अन्य लीग मुकाबलों में जबलपुर ने बालाघाट को 24-19 से, जबलपुर कार्पोरेशन ने सागर को 25-8 से, इंदौर एकेडमी ने सागर को 21-19 से, रतलाम कार्पोरेशन ने सागर को 35-24 से, सीहोर ने रतलाम कार्पोरेशन को 28-11 से, भोपाल ने दतिया को 29-12 से, भोपाल ने जबलपुर को 24-4 से, हरदा कार्पोरेशन ने ढिंडोरी को 24-4 से, हरदा कार्पोरेशन ने ही खरगोन को 27-16 से तथा दतिया ने ढिंडोरी को 29-8 से मात दी। आज विभिन्न मुकाबलों के दौरान श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को अशोक मेहता, हीरालाल गोखरू, रामचंद्र पांडे व सर्वजीत गौड़ ने पुरस्कृत किया। गौरतलब है कि इस स्पर्धा का आयोजन भले ही शहर से दूर हो रहा है, बावजूद इसके कबड्डी प्रेमियों का उत्साह अपने चरम पर है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार 85 टीमें इस प्रतियोगिता में चुनौती पेश कर रही है।

Home / Indore / इंदौर जिला व एकेडमी की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो